Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितने बढ़े रेट…

एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितने बढ़े रेट…


बिजनेस डेस्क। पेट्रोल और डीजल के दाम में 29 दिनों बाद एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 26 पैसे वृद्धि हुई इसके बाद यह 83.97 रुपये पर चला गया तो डीजल 25 पैसे महंगा होकर 74.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 83.97 रुपये, 85.44 रुपये, 90.60 रुपये और 86.75 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 74.12 रुपये, 77.70 रुपये, 80.78 रुपये और 79.46 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

वहीँ अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 83.88 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल की कीमत 86.51 रुपये प्रति लीटर, रांची में पेट्रोल 83.00 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में 83.80 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। अगर डीजल की बात की जाए तो नोएडा में डीजल 74.55 रुपये प्रति लीटर, पटना में डीजल 79.26 रुपये प्रति लीटर, रांची में एक लीटर डीजल की कीमत 78.44 और लखनऊ में डीजल 74.47 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

सरकार द्वारा संचालित तेल मार्केटिंग कंपनियां – इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे से कीमतों में किसी भी बदलाव को लागू करती हैं। पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। आप इसकी जानकारी SMS के जरिये ले सकते हैं।

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में कोई विशेष हलचल नहीं है। इसके बावजूद कल कच्चे तेल के बाजार में आग लगी। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम में आज भी करीब 5 फीसद की तेजी देखने को मिली।


Check Also

SC ने अपने एक अहम फैसले में रियल स्टेट कंपनी सुपरटेक को दिया बड़ा झटका, एमरल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के 2 टावर गिराने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने एक अहम फैसले में रियल स्टेट कंपनी सुपरटेक को बड़ा …