पश्चिम बंगाल में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां इन दिनों पूरे जोरशोर से जुटी हुई हैं. बीजेपी के बाद तृणमूल कांग्रेस ने बीरभूम जिले के बोलपुर में शक्ति प्रदर्शन किया.
गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीरभूम जिले के बोलपुर में रोड शो किया. इस रोड शो में सीएम ममता के अलावा कई टीएमसी विधायक, सांसद और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं.
पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे कुकृत्य व्यवहार के खिलाफ बीजेपी भी विरोध मार्च निकाल चुकी है.
बीरभूम जिले के बोलपुर में सीएम ममता बनर्जी का रोड शो जारी है. इस दौरान ममता ने कहा कि BJP बाहरी है, रवींद्रनाथ टैगोर के बारे में कुछ नहीं जानती.