Friday , 22 November 2024
Home >> Politics >> केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में शामिल करा रही AIMIM और TRS

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में शामिल करा रही AIMIM और TRS


तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमा गया है। इस बीच हैदराबाद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमें घुसपैठियों से आम जनता के हितों की रक्षा सुनिश्चित करनी होगी। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) आम भारतीयों के साथ नहीं, बल्कि अवैध घुसपैठियों का साथ दे रही है, ताकि उनके द्वारा अपना सियासी हित साध सके।

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, ‘हमारे सैनिक हमारी सरहदों को सुरक्षित रखने के लिए दिन रात संघर्ष कर रहे हैं। और यहां इस ऐतिहासिक शहर हैदराबाद में, AIMIM और TRS अवैध प्रवासियों को तेलंगाना की वोटर लिस्ट में जगह देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्हें इसके लिए लोगों को जवाब देना होगा।’ ​​’लव-जिहाद’ पर स्मृति ईरानी ने कहा, ‘यदि कोई राज्य यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाता है कि कहीं महिलाएं आपराधिक और धोखेबाज संबंधों में नहीं हैं, तो क्या यह भारतीयों द्वारा समर्थित नहीं होना चाहिए? यह वह नजरिया है जिससे इसे देखा जाना चाहिए, यह मेरा आग्रह है।’

आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में लव जिहाद की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने एक कड़ा कदम उठाया है। मंगलावार को प्रदेश के मंत्रिमंडल में लव जिहाद के खिलाफ कानून को लेकर एक अध्यादेश को हरी झंडी दे दी हैं।


Check Also

छत्‍तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा-राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में आया नया सवेरा…

छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती …