पीएम मोदी ने मिलिंद सोमन से बात करते हुए मजाक किया और उन्होंने कहा ‘मेड इन इंडिया मिलिंद’. पीएम मोदी ने मिलिंद सोमन से पूछा कि ऑनलाइन आपकी उम्र को लेकर काफी चर्चा होती है, आपकी असली उम्र क्या है.
जिसपर मिलिंद ने जवाब दिया कि मेरी मां 81 साल की हैं, जो काफी फिट हैं. मेरे लिए वो मिसाल हैं, मेरा लक्ष्य है कि उनकी उम्र तक मैं वैसा ही फिट रहूं.
मिलिंद ने इस दौरान बताया कि वो महिलाओं के लिए अलग से इवेंट करते हैं और लोगों में फिटनेस का मंत्र देते हैं. पीएम मोदी ने बताया कि मिलिंद की माताजी के पुशअप का वीडियो मैंने पांच बार देखा क्योंकि वो 81 साल की उम्र में इतनी फिट हैं. पीएम बोले कि हमारे गांव में एक तालाब था, वही सबकुछ बेस्ट था हमारे लिए.
फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के उन हस्तियों के साथ बातचीत कर रहे हैं, जो देशवासियों को फिटनेस के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
इस सत्र के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, दो बार के पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया, अभिनेता मिलिंद सोमन जैसे हस्तियां प्रधानमंत्री से बात कर रही हैं.