Friday , 22 November 2024
Home >> Health Tips >> निखरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए टमटार के इन फेसपैक करे इस्तेमाल

निखरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए टमटार के इन फेसपैक करे इस्तेमाल


टमटार का उपयोग करीब हर घर में किया जाता है. टमाटर हेल्थ के लिए बेहद लाभदायक होने के साथ ही स्किन के लिए भी फायदेमंद साबित होता है. चमकदार और निखरी स्किन के लिए टमाटर का उपयोग जरूर करना चाहिए. दरअसल, टमाटर में कूलिंग गुण मिलता हैं जो की स्किन को यूवी की किरणों से बचाने का कार्य करते हैं. तो आज हम आपको निखरी और चमकदार स्किन के लिए टमाटर का उपयोग करने का तरीका बताने जा रहे है…

घर में बनाएं टमाटर के फेस मास्क

ग्लोइंग और निखरी त्वचा के लिए टमाटर से घर पर फेस के लिए मास्क बना सकते है. आप घर में सरलता से चेहरे के लिए मास्क बना सकती हैं. इन फेस मास्क का उपयोग करने से आपकी त्वचा में निखार आना प्रारंभ हो जाएगा.

टमाटर और नींबू का फेस मास्क
टमाटर और नींबू के फेस मास्क का उपयोग करने से स्किन में निखार आता है.

मास्क बनाने की विधि…

आधा टमाटर को ले लें और इस टमाटर को ब्लेंड कर लें और इसकी अच्छे से प्यूरी बना लें.

इसमें आधा स्पून नींबू का रस मिला लें.

इस मास्क को दस से पंद्रह मिनट तक फेस पर लगाएं और इसके बाद मुंह को अच्छे से पानी से धो लें.

टमाटर और खीरे का फेस मास्क
टमाटर और खीरे का फेस मास्क स्किन के लिए लाभदायक होता है.

मास्क बनाने की विधि…

आधा टमाटर को ले लें और इस टमाटर को ब्लेंड कर के अच्छे से प्यूरी बना लें.

आखिरी में खीरा लें और इसे ब्लेंड कर टमाटर की प्यूरी में मिला लें.

इस फेस मास्क को बिस मिनट तक फेस पर लगाए रखें, उसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छे से वाश कर लें.


Check Also

अगर आपका बच्चा बार-बार जंक फूड खाने की जिद करता है तो आप इन तरीकों …