देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही एक सुखद खबर यह भी है कि संक्रमण को हराने की दर यानी रिकवरी रेट बढ़कर 64 फीसद हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना मरीजों की मृत्युदर में भी सुधार आया है और यह कम होकर 2.28 फीसद पर आ गई है। सरकार का कहना है कि यह अन्य देशों के मुकाबले भारत में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में मरीजों की त्वरित जांच और प्रभावी रणनीति के चलते ही ऐसा संभव हो पाया है।
मंत्रालय ने बताया कि मौजूदा वक्त में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या नौ लाख के आंकड़े को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 31,991 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को शिकस्त दी है। मौजूदा वक्त में कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा पहुंचकर 9,17,567 पर पहुंच गया है।
मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 64 फीसद पर पहुंच गई है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 4,85,114 हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 49,931 केस सामने आए जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,35,453 पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में संक्रमण से 708 लोगों की मौत हो गई जिसके साथ महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 32,771 पर पहुंच गया है। आईसीएमआर के अनुसार बीते 26 जुलाई तक कुल 1,68,06,803 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 5,15,472 लोगों की जांच अकेले रविवार को ही की गई।
केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिन 708 लोगों की जान गई उनमें से सबसे अधिक 267 लोग महाराष्ट्र के उसके बाद तमिलनाडु में 85, कर्नाटक में 82, आंध्र प्रदेश में 56, पश्चिम बंगाल में 40, उत्तर प्रदेश में 39, गुजरात में 26, दिल्ली में 21, पंजाब में 15 और मध्य प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो गई। यही नहीं बिहार और ओडिशा में 10-10 , राजस्थान व तेलंगाना में आठ-आठ, जम्मू-कश्मीर में सात, छत्तीसगढ़ में चार, हरियाणा एवं झारखंड में तीन-तीन, असम, त्रिपुरा, गोवा, पुडुचेरी तथा केरल में दो-दो और हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की जान गई।