नई दिल्ली,(एजेंसी) 12 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान अपने नाम के प्रिंट वाला सूट पहना था, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ। अब एक बार फिर से मोदी के पहनावे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विवाद इस बार मोदी के शॉल पर उठा है।
उनकी शॉल ने फिर से विवादों को जन्म दे दिया है। ट्विटर पर शेयर की गईं तस्वीरों में बताया जा रहा है कि फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचने पर पीएम ने जिस शॉल को पहना था, उसके ऊपर NM यानी नरेंद्र मोदी लिखा हुआ था। ये तस्वीरें ट्वीटर पर खूब शेयर की जा रही है। हालांकि, ऑरिजनल तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा। ट्विटर पर शेयर की जा रही शॉल पहने पीएम मोदी की तस्वीर में अलग से एक इमेज लगाई गई है, जिसे शॉल की ज़ूम की गई फोटो लगी है और उसमे साफ तौर पर नमो लिखा हुआ नजर आ रहा है।
लेकिन तस्वीर की पड़ताल करने पर मामला कुछ और ही निकला है। दरअसल ऑरिजनल तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं है। भाजपा आरोप लगा रही है कि फोटोशॉप के जरिए फर्जी इमेज बना कर प्रधानमंत्री के इमेज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।