पेरिस/नई दिल्ली,(एजेंसी) 12 अप्रैल । फ्रांस की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को ‘ट्री आफ लाइफ’ पेंटिंग तोहफा स्वरूप भेंट की जो भारत में प्रकृति के प्रति पारंपरिक सामाजिक सम्मान को प्रदर्शित करता है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, ओडिशा के कालाकार भास्कर महापात्र ने रेशम पर रंगों का बेहर सुन्दर तरीके से इस पेंटिंग को तैयार किया है जो इस कला का अभ्यास अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिछले 30 वर्षों से करते आ रहे हैं।वे रघुराजपुर स्थित धरोहर हथकरघा गांव से अपना काम करते हैं।
ललित कला अकादमी द्वारा सम्मानित महापात्र को पॉम के पत्तों पर पेंटिंग करने और पट्टचित्र बनाने में विशेषज्ञता हासिल है।
इस पेंटिंग को भेंट करने के पीछे जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक बैठक से पहले जीवन की निरंतरता और स्वच्छ पर्यावरण पर जोर देना प्रतीत होता है। फ्रांस इस वर्ष दिसंबर में होने वाले इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
पीएमओ के बयान में कहा गया है,‘‘मानव जीवन के केंद्र के रूप में माने जाने वाला ‘वृक्ष’ भारतीय कला जगत में बार बार सामने आने वाला तत्व हैं। बरगद के समान काफी शाखाओं एवं जड़ों से युक्त ‘द ट्री आफ लाइफ’ पेड़ के परोपकार, फलों, बीजों, छाया, उपचार, प्रजनन इत्यादि का सूचक है जो जीवन को समर्थन देता है और पर्यावरण को प्रदूषन मुक्त बनाता है।’’ उल्लेखनीय है कि फ्रांस दिसंबर 2015 में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के पक्षों के सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।