Monday , 25 November 2024
Home >> Breaking News >> ये है अनोखी पहल प्लास्टिक की बोतल के बदले मिलेगी फ्री दूध की थैली

ये है अनोखी पहल प्लास्टिक की बोतल के बदले मिलेगी फ्री दूध की थैली


प्लास्टिक की 10 बोतल लाओ और दूध की एक थैली मुफ्त में ले जाओ। विश्वास नहीं हो रहा है न, लेकिन यह सच है। हरियाणा के पंचकूला में प्लास्टिक के निपटारे के लिए एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है। पंचकूला नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में शहर को टॉप 20 में लाने के लिए एक वेस्ट एक्सचेंज कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। यह देश में अपनी तरह का पहला अनोखा कार्यक्रम है।

कार्यकारी अधिकारी जे सिंह ने बताया कि ‘जो हमें एक किलो प्लास्टिक या 10 प्लास्टिक की बोतलें देते हैं, उन्हें 1 पैकेट दूध मिलेगा। इसका लाभ पंचकूला के कई वीटा बूथों पर उठाया जा सकता है।’ संपूर्ण स्वच्छता व आईईसी कार्यक्रम के तहत यह मुहिम निगम द्वारा शुरू की गई। इसके जरिए निगम लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठा रहा है।


Check Also

UP के साढ़े पांच लाख गरीबों का अपनी छत का सपना हो रहा पूरा, CM योगी ने सौंपी घर की चाबी….

उत्तर प्रदेश के साढ़े पांच लाख गरीबों का अपनी छत का सपना पूरा हो रहा …