हरियाणा में बीजेपी के हाथ से सत्ता निकलती दिखाई दे रही है. कांग्रेस का दावा है कि वह सरकार बनाने जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का जनादेश बीजेपी के खिलाफ है. उन्होंने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और निर्दलीय विधायकों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी विरोधी दल साथ आएं, सभी को सम्मान मिलेगा. हुड्डा ने दावा किया कि निर्दलीय विधायकों को डराया जा रहा है और प्रशासन इसमें शामिल है, हम इसकी शिकायत करेंगे.
हुड्डा ने कहा, ”समय आ गया है कि कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी और निर्दलीय विधायक साथ आकर मजबूत सरकार बनाए. मैं विश्वास दिलाता हूं कि सभी को उचित सम्मान दिया जाएगा और सरकार में जगह दी जाएगी.”
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जो निर्दलीय विधायक हमारे साथ आना चाहते हैं उन्हें बीजेपी रोक रही है.
दोपहर डेढ़ बजे तक के आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों बराबर-बराबर सीटों पर आगे चल रही है. दोनों पार्टी 35-35 सीटों पर आगे है. वहीं दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी 10, आईएनएलडी दो और निर्दलीय सात सीटों पर आगे है.