नई दिल्ली,(एजेंसी) 02 अप्रैल । आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एकलौती महिला सदस्य क्रीस्टीना सैमी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। क्रीस्टीना ने पार्टी पर उसके मूल सिद्धांतों से समझौता करने का आरोप लगाया साथ ही उसके वॉलंटियर्स की आवाज को अनसुना करने का भी आरोप लगाया है।
क्रीस्टीना तमिलनाडु की संयोजक थी और वह महिलाओं के अधिकार के लिए पिछले 30 सालों से लड़ती आयी हैं। क्रीस्टीना ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के पक्ष में अपना मत दिया था। अपने इस्तीफे में क्रीस्टीना ने लिखा है कि मैं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदों से इस्तीफा देती हूं। उन्होंने लिखा है कि पार्टी ने अपने मूलभूत सिद्धांतो को ताक पर रख दिया है। यही नहीं पार्टी के संविधान और लोकपाल का अब पार्टी में कोई अस्तित्व नहीं बचा है। पार्टी ने लाखों आम आदमी की आशाओं के साथ धोखा किया है। क्रीस्टीना आम आदमी पार्टी की मूल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 21 सदस्यों में से इस्तीफा देने वाली पांचवी सदस्या हैं। इससे पहले प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, आनंद कुमार, अजीत झा को पहले ही पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।