नई दिल्ली,(एजेंसी) 02 अप्रैल । देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की हालत ठीक नहीं है, उन्हें बुखार के लक्षण और सांस संबंधी दिक्कतों के बाद दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, वो आईसीयू में एडमिट हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस बात की जानकारी आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने मीडिया को दी। जसवंत सिंह
आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जसवंत सिंह पिछले 7 महीने के बाद भी कोमा में हैं और डाक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। सिंह को 7 महीने पहले सिर पर गंभीर चोट लगी थी। अपने घर में गिर गये थे जसवंत सिंह जसवंत सिंह को टोटल पेरेंटरल न्यूट्रिशन (टीपीएन) दिया जा रहा है, जो मरीज के शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए तब दिया जाता है, जब मरीज कुछ भी खाने-पीने में सक्षम नहीं होता है। सिंह (76) अपने घर पर अचेत अवस्था में जमीन पर गिरे मिले थे, जिसके बाद आठ अगस्त को उनके परिवार ने गंभीर अवस्था में उनको अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद वो कोमा में चले गये थे और आज तक कोमा में ही हैं।
Tags BJP Delhi hospital jaswant singh अस्पताल जसवंत सिंह दिल्ली भाजपा
Check Also
जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग
जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व 31 अगस्त …