Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> टीसीएस के केंद्रों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करा रहा इम्तिहान

टीसीएस के केंद्रों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करा रहा इम्तिहान


 देश भर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग और टॉप इंजीनियरिंग संस्थान में दाखिले के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन परीक्षा मंगलवार को आयोजित हो रही है। इस बार परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा के लिए राजधानी में टीसीएस के ऑनलाइन सेंटर्स को केंद्र बनाया गया है। इस बार जेईई मेन का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कराया जा रहा है। 

परीक्षा दो पाली में होगी परीक्षा

परीक्षा दो पाली में कराई जा रही है। पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंचना था। केंद्र पर देर से पहुंचने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। 

इन बातों का रखें ध्यान

सेंटर के अंदर परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की सख्त मनाही है। खाने-पीने का कोई भी सामान केंद्र में नहीं ले जा सकते। परीक्षा के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है। हालांकि स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि सेंटर्स पर सामान्य ड्रेसिंग नियमों का पालन करें। एडमिट कार्ड का ए फोर साइज पेपर में कलर प्रिंट आउट, एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना न भूलें। ध्यान रखें कि फोटो वही होनी चाहिए जो जेईई मेन के आवेदन फॉर्म में लगाई थी। परीक्षार्थी पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड की मूल और फोटोकॉपी साथ रखें। दिव्यांग छात्र को अपने साथ सर्टिफिकेट जरूर रखें। अगर उनके पास सर्टिफिकेट नहीं होगा तो उन्हें इस कैटेगरी के तहत मिलने वाली छूट का लाभ नहीं मिलेगा। 


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …