नई दिल्ली,एजेंसी । लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियों शुरु कर दी है। जिस तरह से चुनाव के दिन नजदीक आ रहे है राजनीतिक दलों की सरगर्मियां भी तेज होती जा रही हैं। हलांकि कांग्रेस की ओर से अब तक प्रधानमंत्री के नाम का लान नहीं हो पाया है, लेकिन राहुल के नाम पर मुहर लगने के पूरे कयास है। सूत्रों की माने तो 17 जनवरी को राहुल को कांग्रेस अपने पीएम कैंडिडेट्स के तैर पर पेश कर सकती है। वहीं स्वयं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी के सभी अध्यक्षों से राहुल गांधी ने मुलाकात की। माना जा रहा कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों का चयन खुद करने वाले है। इसके लिए उन्होंने व्यापक मानकों का भी गठन किया है। इसके लिए उन्होंने उम्मीदवारों में जीतने की क्षमता के साथ-साथ उसके किसी भी प्रकार के आपराधिक रेकॉर्ड न होने की बात भी कही गई। साथ ही 2 बार से ज्यादा हारने वाले और एक लाख से ज्यादा वोटों से हारने वालों को भी टिकट नहीं देने की रणनीति बनाई गई। राहुल की ये स्क्रीनिंग कमेटी इस महीनें के अंत तक अपना काम शुरु कर देगी ताकि टिकटों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अगले माह के पहले सप्ताह से शुरु हो सके। इसमें कांग्रेस उम्मीदवारों के रिकॉर्ड की जांच की जाएगी।
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …