नई दिल्ली,एजेंसी । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीआईपी कल्चर खत्म करने के नाम पर अपनी सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है। मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जा रही थी, लेकिन केजरीवाल ने इसके लिए भी माना कर दिया, ऐसे केजरीवाल की सुरक्षा गृहमंत्रायल और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने खुलासा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘सुरक्षा आवरण’ मिला हुआ है हालांकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। शिंदे ने मीडिया से कहा कि यह किसी भी प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार का कर्तव्य है कि वह इस तरह के वीवीआईपी को सुरक्षा प्रदान करे। जब वह मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए, उन्हें तत्काल सुरक्षा प्रदान किया गया। फिलहाल हम उनकी जानकारी के बिना उन्हें सुरक्षा आवरण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस केजरीवाल को सुरक्षा मुहैया करा रही है। केजरीवाल आम आदमी पार्टी की सरकार के तहत 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री चुने गए। शिंदे ने कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त ने गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक से बात की और उन्हें केजरीवाल को उनके आवास पर सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था। शिंदे ने कहा कि आप के दफ्तर पर हाल के हमले को देखते हुए हमने स्थानीय पुलिस से कहा है कि प्रत्यक्ष रूप से न सही, लेकिन उनके आवास के नजदीक एक पुलिस चौकी स्थापित की जा सकती है। गौरतलब है कि हिंदू रक्षा दल ने बुधवार को कौशांबी स्थित आप के दफ्तर पर हमला कर दिया था।
Check Also
12वी के बाद करना चाहते है होटल मैनेजमेंट कोर्स तो पढ़े पूरी खबर
समय के साथ हॉटल्स की संख्या बढ़ने के साथ ही हॉसपिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बहुत …