Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> बुलंदशहर हिंसा: एडीजी बोले- स्थिति नियंत्रण में, किसी संगठन का नाम लेना सही नहीं

बुलंदशहर हिंसा: एडीजी बोले- स्थिति नियंत्रण में, किसी संगठन का नाम लेना सही नहीं


यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बुलंदशहर में हुई हिंसा व बवाल पर मीडिया से बातचीत में कहा कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में और शांतिपूर्ण बनी हुई है। घटना में अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है। इलाके में भारी संख्या में पीएसी व आरएएफ तैनात की गई है।

एडीजी ने हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को शहीद बताया और कहा कि वह हमारे पुलिस परिवार के सदस्य थे। हम उनके परिवार की हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि हिंसा में 27 लोगों को नामित किया गया है जबकि चार की गिरफ्तारी हुई है।

उन्होंने बताया कि एसआईटी घटनास्थल पर पहुंच गई है और अपना काम कर रही है। ये खुफिया एजेंसी की असफलता है या किसी और की जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा। चमन, रामबल, आशीष चौहान और सतीश को गिरफ्तार किया गया है। जबकि योगेश राज अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आपको बता दें कि योगेश बजरंग दल का जिला संयोजक है।

एडीजी ने बताया कि मारे गए युवक सुमित का पोस्टमार्टम हो चुका है। उसके शरीर में गोली पाई गई। उन्होंने स्वीकार किया कि हिंसा के दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …