नई दिल्ली, एजेंसी । भारत के होनहार रेसलर सुशील कुमार के घर पर एक बहुत बड़ी खुशी आयी है, रविवार को सुशील जुड़वां बेटों के पिता बने हैं। दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी पत्नी सवि ने रविवार को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। दो बार ओलिंपिक मेडल विजेता सुशील ने अपनी इस खुशी पर कहा कि मैं इससे ज्यादा और क्या चाह सकता हूं? दोनों बच्चों का जन्म रविवार की शाम 5:42 और 5:43 बजे हुआ, दोनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं। मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं। मालूम हो कि बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले हरियाणा के पहलवान सुशील कुमार अपने कोच पहलवान सतपाल सिंह की बेटी सवि के साथ फरवरी 2011 में शादी की थी। सन 2012 में भारत के सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक में कुश्ती में रजत पदक जीता था। जिसके बाद वह भारत के एकमात्र खिलाड़ी हो गये हैं, जिन्होने लगातार दो ओलंपिक खेलों में भारत के लिए पदक जीते। हाल ही में सुशील कुमार एक बड़े खुलासे की वजह से चर्चा में थे। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए सुशील कुमार ने कहा था कि जब वह रूस में आयोजित 2010 विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले रहे थे तो उन्हें फाइनल मुकाबला हारने के लिए 4 करोड़ों रूपये ऑफर किये गये थे। जिसे सुशील ने ठुकरा दिया था और ऑफर देने वालों के मुंह पर अपनी जीत से ताला लगा दिया था।
Check Also
दुनिया की रहस्यमय जगहोँ में से एक हैं बरमूडा ट्रायंगल, कोई भी जहाज नहीं लौटता वापस
इस दुनिया में कई ऐसे रहस्य है जिसे आजतक कोई भी नहीं सुलझा पाया है. …