नई दिल्ली,(एजेंसी)13 फरवरी । राजधानी के विधानसभा चुनावों में खाता भीनहीं खोल पाने के बाद कांग्रेस में सिर फुटौव्वल इतना बढ गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दखल देनी पडी है। सोनिया ने पार्टी नेताओं को दिल्ली नतीजों के बाद सार्वजनिक तौर पर आपस में तू-तू मैं-मैं नहीं करने को कहा है।
दरअसल शीला दीक्षित और अजय माकन के बीच की खींचतान जगजाहिर है जो चुनावी नतीजों के बाद अपने चरम पर है। शीला ने नतीजे पर पहली बार बोलते हुए कांग्रेस का चेहरा बनकर उतरे अजय माकन पर तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, मुझे माकन पर तरस आता है। प्रचार की कमान माकन के हाथ में थी और उन्हें आRामकता से प्रचार करना चाहिए था। दिल्ली में पार्टी के किए कामों को लेकर लोगों के बीच जाना चाहिए था। पार्टी की करारी हार का अंदाजा पहले ही हो गया था। हालांकि यह कहना गलत है कि दिल्ली में कांग्रेस खत्म हो गई है। चर्चा यह भी है कि शीला के बयान से आहत माकन कांग्रेस छोड सकते हैं। हालांकि माकन ने इस खबर को बेबुनियाद बताया है।