नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास के मुहर्रम पर दिए गए बयान पर उपजे विवाद को समाप्त करने की कोशिश के तहत कहा कि उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है।
केजरीवाल ने कहा कि यह एक कवि सम्मेलन का पुराना मसला है। विश्वास ने एक व्यंग्य में कुछ कहा था। विश्वास ने बाद में कहा था कि उनका किसी की भावना को आहत करने का इरादा नहीं था। केजरीवाल का स्पष्टीकरण जनता दल-यूनाइटेड के विधायक शोएब इकबाल के समर्थन वापस लेने की धमकी के बाद आया है।
इकबाल ने एक कवि सम्मेलन के दौरान मुहर्रम पर विश्वास द्वारा मजाक किए जाने से संबंधित एक वीडियो का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने हजरत इमाम हुसैन के बारे में जो कुछ कहा वह आपत्तिजनक है। मुझे पूरे देश से फोन आ रहा है, लोग इससे आहत हैं।