Thursday , 21 November 2024
Home >> U.P. >> गुपचुप तरीके से एबॉर्शन करना पड़ा महंगा, ब्लीडिंग होने से महिला की गई जान

गुपचुप तरीके से एबॉर्शन करना पड़ा महंगा, ब्लीडिंग होने से महिला की गई जान


यूपी के उन्नाव जिले में सदर कोतवाली के दयालखेड़ा निवासी अंगनू की पत्नी सन्नो को परिजनों ने गांव के ही एक क्लीनिक में गर्भपात के लिए भर्ती कराया था। क्लीनिक में काम करने वाली एक महिला से गर्भपात कराया।

कुछ देर बाद सन्नो को रक्तस्राव शुरू हो गया। गर्भपात कराने वाली महिला ने मामला बिगड़ता देख सन्नो को कहीं और ले जाने के लिए कहा।परिजन सन्नो को लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। अधिक खून बहने से नर्सिंग होम में डाक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया। उन्होंने कानपुर ले जाने की सलाह दी।

 


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …