उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रतिष्ठित कॉलेज ला-मार्टिनियर के एक और छात्र ने अपने सीनियर छात्रों पर रैगिंग करने, विरोध पर मारपीट करने और पैसे छीनने का आरोप लगाया है। पिता ने बेटे को स्कूल से निकाल लिया और मामले की शिकायत मानव संसाधन मंत्रालय से की है। गौतमपल्ली थाने में सोमवार को अज्ञात सीनियर छात्रों व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
उरई में रहने वाले सुधीर माहेश्वरी के बेटे जय ने ला-मार्ट्स में नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। बीजेपी की उरई शाखा के पूर्व संयोजक रहे सुधीर ने बताया कि जय ने छठवीं से लेकर नौवीं क्लास तक की पढ़ाई ला-मार्ट्स में की। जय शुरू से ही कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग करने, पीटने, पैसे छीनने की शिकायत करता था।
मानव संसाधन मंत्रालय ने कराई जांच
तीन साल तक पढ़ाने के बाद उन्होंने जुलाई में जय को कॉलेज से बाहर निकाल लिया। कॉलेज से टीसी लेने के बाद दिसंबर में उन्होंने मामले की शिकायत मानव संसाधन मंत्रालय से की। ऑन-लाइन शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही उन्होंने डाक से भी प्रार्थनापत्र भेजा था। मानव संसाधन मंत्रालय ने मामले की जांच यूपी सरकार को भेजी। उसके बाद सीओ हजरतगंज को एक माह पहले जांच सौंपी गई थी।
सीओ हजरतगंज ने सुधीर को बुलाकर उनका बयान दर्ज किया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर सोमवार को गौतमपल्ली थाने में ला-मार्ट्स कॉलेज प्रशासन व सीनियर छात्रों के खिलाफ मारपीट व रैगिंग +की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ हजरतगंज अभय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
पिछले साल मां ने दर्ज करवाई थी शिकायत
सुधीर माहेश्वरी का कहना है कि मानव संसाधन मंत्रालय से शिकायत करने से पहले उन्होंने कॉलेज प्रशासन से भी शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। बीते साल 22 जनवरी को उसकी मां सविता ने गौतमपल्ली थाने में शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस अब तक इस मामले की जांच का दावा कर रही है।