Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News (page 27)

Breaking News

इंसान की उम्र को लेकर Harvard प्रोफेसर की बड़ी खोज, अब धरती पर बस इतने दिनों के मेहमान

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और साइंटिस्ट एवी लोएब ने हाल ही में दुनिया भर के वैज्ञानिकों से पूछा कि आखिरकार दुनिया कब तक रहेगी? इंसानों की कौम कब तक जीवित रहेगी? धरती के खत्म होने या इंसानों के खत्म होने की तारीख क्या होगी? क्योंकि उन्हें लगता है साइंटिस्ट सही दिशा में काम नहीं कर रहे हैं. एवी लोएब ने वैज्ञानिकों से अपील की है कि वो जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए काम करें. वैक्सीन बनाएं. सतत ऊर्जा के विकल्प खोजें. सबको खाना मिले इसका तरीका निकाले. अंतरिक्ष में बड़े बेस स्टेशन बनाने की तैयारी कर लें. साथ ही एलियंस से संपर्क करने की कोशिश करें. क्योंकि जिस दिन हम तकनीकी रूप से पूरी तरह मैच्योर हो जाएंगे, उस दिन से इंसानों की पूरी पीढ़ी और धरती नष्ट होने के लिए तैयार हो जाएगी. उस समय यही सारे खोज और तकनीकी विकास ही कुछ इंसानों को बचा पाएंगी. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) के पूर्व छात्र सम्मेलन में संबोधित करते हुए एवी लोएब (Avi Loeb) ने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी है इंसानों की उम्र को बढ़ाना. क्योंकि मुझसे पूछा …

Read More »

योगी सरकार ने की बड़ी घोषणा, तीसरी लहर से पहले सभी बच्चों लगेगा टीका..

इटावा दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से पहले प्रदेश में दस वर्ष से कम के सभी बच्चों और उनके मां-बाप को हरहाल में टीका लगा दिया जाएगा। इसके अलावा सभी जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। लखनऊ व नोयडा में इसकी शुरुआत कर दी गयी है, उन्होंने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच में भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में व्यापक पैमाने पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इटावा में एक लाख 20 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगने पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इटावा के लोग जागरूक हैं और प्रशासन ने भी वैक्सीनेशन को लेकर गति बढ़ाई है। मेडिकल कॉलेजों में 300 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड कोरोना से निपटने के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी की तैयारियों को लेकर उन्होंने बताया कि तीसरी वेब के आने से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के …

Read More »

दिल्ली सरकार खड़े किए हाथ, नहीं होगा 18+ का वैक्सीनेशन नहीं मिली एक भी वैक्सीन

वैक्सीन की किल्लत को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रविवार से दिल्ली में 18 से 44 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा, क्योंकि केंद्र की तरफ से वैक्सीन नहीं मिल रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि “कल से दिल्ली में युवाओं के वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो जाएंगे, क्योंकि केंद्र से वैक्सीन नहीं मिली है. केंद्र से वैक्सीन मांगी गई है. जैसे ही वैक्सीन मिलेगी, दोबारा सेंटर खोलेंगे.” उन्होंने कहा, “दिल्ली को ढाई करोड़ वैक्सीन की जरूरत है. जून में 8 लाख वैक्सीन ही मिलेगी, ऐसा केंद्र की तरफ से कहा गया है. अगर इसी गति से वैक्सीन मिली तो वैक्सीन लगाने में 30 महीने लग जाएंगे.” अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए केंद्र को चार सुझाव भी दिए. पहला, केंद्र सरकार वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को 24 घंटे में बुलाए और वैक्सीन बनाने के निर्देश दे. दूसरा, भारत में सभी विदेशी वैक्सीन के इस्तेमाल की तुरंत इजाजत दी …

Read More »

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे की हुई शादी, शादी में शामिल हुए 21 लोग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसी बड़े नेता पुत्र की शादी हो और वीवीआईपी (VVIP) नगण्य रहे, ऐसा विरले ही होता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे की शादी का नजारा बिल्कुल अलग था. केशव मौर्य के बेटे की बारात लेकर मात्र कुछ पारिवारिक सदस्यों के साथ निकले और शादी कौशांबी स्थित गेस्टहाउस मे संपन्न हुई. उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य का विवाह 21 मई को कौशांबी स्थित एक गेस्टहाउस मे संपन्न हुआ. वधु पक्ष रायबरेली जिले का है. रायबरेली जनपद के हरिशंकर मौर्य की बेटी अंजलि मौर्य के साथ योगेश मौर्य की शादी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादगी से संपन्न हुआ. कोराना काल के चलते बारात रायबरेली नहीं गई बल्कि वधु पक्ष के लोग भी कौशांबी मे मौजूद रहे और वहीं पहले से तय तिथि पर शादी संपन्न हुई. वर-वधू के परिणय सूत्र में बंधने की पुनीत और मधुर बेला पर पारिवारिक सदस्यों और शुभचिंतक सहित 21 लोग मौजूद रहे. इस मौके पर सभी लोगों ने वर वधु के सफल और सुखद वैवाहिक जीवन …

Read More »

फिल्म जगत ने खोया मशहूर संगीतकार, ‘हम आपके हैं कौन’ के म्यूजिक डारेक्टर रामलक्ष्मण का हुआ देहांत

मशहूर ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं का म्यूजिक देने वाले 79 वर्षीय संगीतकार राम लक्ष्मण यानी विजय पाटिल का नागपुर में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और शनिवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. राजश्री प्रोडक्शन ने दिलाई थी पहचान राम लक्ष्मण का असली नाम विजय काशीनाथ पाटिल था. उन्होंने करीब 200 से भी ज्यादा फिल्मों में म्यूजिक दिया था. जिनमें हिंदी भोजपुरी और मराठी फिल्में शामिल रहीं. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों ने उन्हें खास पहचान दिलाई थी. उससे पहले विजय पाटिल को इंडस्ट्री में लेकर आए थे दादा कोंडके, जिनकी मराठी फिल्मों से उन्होंने अपने काम की शुरुआत की थी. फिर दादा कोंडंके की कई हिंदी फिल्मों में भी विजय पाटिल ने संगीत दिया. लता मंगेशकर ने दी श्रद्धांजलि विजय पाटिल के निधन पर लता मंगेशकर ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मुझे अभी पता चला कि बहुत गुणी और लोकप्रिय संगीतकार राम लक्ष्मण जी (विजय पाटिल) का स्वर्गवास हुआ. ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. वो बहुत अच्छे इंसान थे. मैंने उनके कई गाने गाए जो बहुत लोकप्रिय हुए. मैं …

Read More »

इजरायल के समर्थन में बोले अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन- सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता कायम

11 दिनों के भीषण संग्राम के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्ध-विराम हो गया है. इस युद्धविराम में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अहम भूमिका निभाई है. जानकारी के मुताबिक बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से लगातार सम्पर्क बनाए रखा. माना जा रहा है कि बाइडेन, पर्दे के पीछे रहकर संघर्षविराम का दबाव बनाते रहे. इसी बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता में कोई बदलाव नहीं आया है. बाइडेन ने इजरायल-हमास की 11 दिनों की लड़ाई के बाद संघर्ष विराम के पहले दिन व्हाइट हाउस समाचार सम्मेलन में बात की, इस हमले में 200 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश गाजा में फिलिस्तीनी थे. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि मेरी पार्टी अब भी इजराइल का समर्थन करती है. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि इजरायल की सुरक्षा को लेकर भी हमारी प्रतिबद्धता में कोई बदलाव नहीं है. अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सांसदों की स्थिति और उनकी प्रतिबद्धता के बदलाव पर एक सवाल के जवाब में, बाइडेन ने कहा कि कोई बदलाव नहीं, बिल्कुल नहीं. …

Read More »

कोरोना खौफ के बीच यूपी में हुआ एक विवाह ऐसा भी, 15 बराती और हो गई 3 लड़कियों की शादी

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच एक बार फिर जहां देश भर में खौफ का माहौल बन रहा है, वहीं दनकौर के चचूला गांव में एक शादी ऐसी भी हुई जिसने लोगों को कोरोना के खतरे के बीच सकारात्मक संदेश दिया है। सिर्फ 15 बरातियों के साथ 3 युवतियों की शादी के चलते कोरोनाकाल में यह विवाह मिसाल बन गया है, क्योंकि जहां शादी करने पर बैंड, बाजा, बरात के साथ लोग पहुंचते थे, वहां कोरोना ने चंद लोगों की उपस्थिति में शादी करने को मजबूर कर दिया। पिछले वर्ष भी ऐसी कई शादी देखने को मिली थीं और इस वर्ष भी शादी का सीजन आते ही कोरोना ने फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया। ऐसे में कोरोना के बढ़ते शिकंजे के चलते एक बार फिर सादगी पूर्वक विवाह कराया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस शादी के जरिये देशभर के लोग सबक लेंगे और बीमारी के प्रति जागरूक रहने के साथ कुछ ऐसा ही करेंगे। बुलंदशहर जिले के गुलावठी ब्लॉक के ग्राम शेरपुर के जगवीर सिंह खारी दूल्हे बने अपने तीन बेटों आकाश, विकास व …

Read More »

एयर इंडिया में सफर करने वाले 45 लाख यात्रियों का डाटा हुआ लीक, सभी जरूरी जानकारी शामिल

एक साइबर हमले में सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) के यात्रियों का डाटा लीक हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी। एयर इंडिया को-पैसेंजर सर्विस सिस्टम उपलब्ध कराने वाली फर्म एसआइटीए पर साइबर हमला कर डाटा चोरी किया गया। स्विट्जरलैंड से संचालित एसआइटीए दुनियाभर की कई एयरलाइंस का पैसेंजर सर्विस सिस्टम संभालती है। एयर इंडिया ने बताया कि एसआइटीए पर साइबर हमला फरवरी के आखिरी हफ्ते में हुआ। इसमें एयर इंडिया समेत दुनिया की कई अन्य एयरलाइंस के 45 लाख यात्रियों का डाटा चोरी हुआ है। इनमें 11 अगस्त, 2011 से तीन फरवरी, 2021 के बीच रजिस्टर हुए यात्रियों की निजी जानकारियां हैं। लीक हुए डाटा में नाम, जन्मतिथि, कांटैक्ट इन्फार्मेशन, पासपोर्ट की जानकारी, टिकट की जानकारी और क्रेडिट कार्ड डाटा शामिल हैं। एयरलाइंस ने सभी यात्रियों से पासवर्ड बदलने को कहा है। साथ ही अन्य जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया है। एयर इंडिया ने कहा कि इस डाटा लीक से संभावित खतरे का आकलन किया जा रहा है। एसआइटीए ने सुनिश्चित किया है कि डाटा लीक के बाद से कोई …

Read More »

सामने आया यूपी बोर्ड का प्लान, अब नहीं फेल होगा कोई भी छात्र

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इस वर्ष की 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने की तैयारी में है. यूपी सरकार हाईस्कूल के 29.94 लाख छात्रों को बिना परीक्षा दिये प्रमोट (Promote without Exams) करने की घोषणा जल्‍द कर सकती है. माध्यमिक शिक्षा परिषद से यह प्रस्ताव मांगा गया था जिसके बाद सरकार ने ये तय किया है. परीक्षाएं रद्द किए जाने पर सभी छात्रों को अगली क्‍लास में प्रमोट किया जाएगा और कोई भी छात्र फेल नहीं किया जाएगा. राज्‍य पर गहराते कोरोना संकट को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है. छात्रों को प्रमोट करने के लिए बोर्ड 9वीं क्‍लास के फाइनल एग्‍जाम के मार्क्‍स चेक करेगा. बोर्ड ने राज्‍य के सभी स्‍कूलों को 24 मई तक छात्रों के 9वीं के मार्क्‍स ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. इसके बाद छात्रों को उनके पिछली कक्षा के फाइनल एग्‍जाम के मार्क्‍स के आधार पर प्रमोट कर दिया जाएगा. इस फॉर्मूले के तहत किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा. मार्कशीट तैया‍र करने का डिटेल्‍ड प्‍लान भी जल्‍द जारी किया जा सकता है. राज्‍य के स्‍कूलों में …

Read More »

बच्चो के लिए बेहद खतरनाक हैं कोरोना की थर्ड वेव, क्या? इस साल भी स्कूल का मुंह नहीं देख पाएंगे छात्र

सरकारी पैनल ने केंद्र को एलर्ट करते हुए कहा है कि अक्टूबर के बाद तीसरी लहर आ सकती है. वहीं भारत में कोरोना की दूसरी लहर इस साल जुलाई तक थमेगी. हालातों के विश्लेषण के आधार पर विशेषज्ञ कह रहे हैं कि जिस तरह के हालात हैं और थर्ड वेव को लेकर ज‍िस तरह के अनुमान हैं, उससे इस साल स्कूल खुलना मुश्किल है. जानिए विशेषज्ञों की क्या राय है. भारत सरकार के एक्सपर्ट पैनल की मानें तो अब से करीब छह से आठ महीनों में महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका है. यह अनुमान भारत सरकार के विज्ञान मंत्रालय के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित वैज्ञानिकों के तीन सदस्यीय पैनल ने लगाया है. भारत सरकार को इसके लिए अलर्ट भी किया गया है. इस एलर्ट ने सभी राज्य सरकारों और प्रशासनिक इकाइयों की नींद उड़ा दी है. दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम कहती हैं कि बीते एक साल से करीब 90 प्रतिशत छात्रों ने स्कूलों का रुख नहीं किया है. स्कूल लगातार ऑनलाइन पढ़ाई के जरिये अपना पाठ्यक्रम पूरा करा रहे हैं. अब माहौल …

Read More »