इलाहाबाद,(एजेंसी)18 अगस्त। नियुक्तियों को लेकर उठे विवाद से चर्चा में आए लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव की डिग्रियों को लेकर भी बखेड़ा शुरू हो गया है। यह सवाल उठाया जा रहा है कि स्थायी अध्यापक होने के बावजूद उन्होंने विधि में स्नातक और पीएचडी की डिग्र्री कैसे हासिल की। प्रतियोगियों का दावा है कि यदि डिग्र्रियों की जांच कराई जाए तो अनियमितताएं उजागर हो सकती हैं। आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव की नियुक्ति को इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका के जरिए चुनौती दी गई है। इससे पहले उनके ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई थी। उन्होंने हलफनामा दाखिल कर यह स्वीकार किया है कि मुकदमे दर्ज थे लेकिन अब समाप्त हो चुके हैं। चूंकि विवाद उनकी योग्यता से जुड़ा हुआ है इसलिए अब डिग्रियों पर सवाल खड़े हुए हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अनुसार अनिल यादव के हलफनामे में उनकी शैक्षिक योग्यता का पूरा ब्यौरा दिया गया है। इसमें यह उल्लेख है कि वर्ष 1986 से लेकर 88 तक वह विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञता हासिल करते रहे और साथ ही संविदा पर …
Read More »पीसीएस-2014 का अंतिम परिणाम घोषित, 579 सफल
लखनऊ,(एजेंसी)12 अगस्त। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज राज्य सम्मिलित प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन परीक्षा (पीसीएस)-2014 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। इसमें 579 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें 42 का चयन उप जिलाधिकारी और 92 का चयन पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए हुआ है। इस परीक्षा का साक्षात्कार चार दिन पहले ही खत्म हुआ है। आयोग के सचिव रिजवानुर्रहमान ने बताया कि प्रदेश में 21 प्रकार के 579 रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई गई थी। मुख्य परीक्षा का परिणाम 10 जून 2015 को घोषित किया गया था जिसमें 1870 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार एक जुलाई से 7 अगस्त तक चला। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम को आयोग को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। आयोग की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि है जल्द ही प्राप्तांक और श्रेणीवार तथा पदवार कटऑफ अंक की सूचनाएं वेबसाइट पर दी जाएंगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ की ओर से घोषित परिणाम के अनुसार पीसीएस-2014 में सबसे अधिक कामर्सियल टैक्स आफिसर के 150 पदों के लिए चयन …
Read More »यूपीपीएससी भर्तियों में भ्रष्टाचार पर सपा एमलएलसी भी बागी
लखनऊ,(एजेंसी)07 अगस्त। राज्य सरकार के दो वरिष्ठ अफसरों की बगावत के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार को लेकर समाजवादी पार्टी के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने भी खुलकर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह से मिलकर उन्हें प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव के कार्यकाल की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की गई है। देवेंद्र सिंह ने कहा है कि यदि जांच की गई तो देश का सबसे बड़ा घोटाला सामने आएगा। गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र से शिक्षक विधायक देवेंद्र सिंह पहले भी प्रतियोगी छात्रों की हिमायत कर चुके हैं। उन्होंने आयोग के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलने का समय भी मांगा था। देवेंद्र सिंह के अनुसार पीएमओ से ही उन्हें राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह से मिलने के निर्देश मिले थे। बुधवार को प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अयोध्या सिंह व अमित शर्मा के साथ नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। प्रधानमंत्री को भेजे गए उनके ज्ञापन में अनिल यादव की अध्यक्ष पद …
Read More »आइएएस ने दी यूपीपीएससी अध्यक्ष को जेल भेजने की चेतावनी
लखनऊ,(एजेंसी)24 जून। भर्तियों में भ्रष्टाचार को लेकर प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम सूर्य प्रताप सिंह ने मंगलवार को न सिर्फ सरकार पर हमला बोला बल्कि आक्रामक तेवरों के साथ छात्रों की हौसला आफजाई भी की। पूर्व आईएएस बादल चटर्जी ने भी उनके सुर में सुर मिलाया। सूर्य प्रताप ने तो यहां तक कहा कि मैं यदि इलाहाबाद का आयुक्त होता तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव जेल के अंदर होते। क्योंकि धारा 107,116 और 151 में दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई होती है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की ओर ‘भर्तियों में भ्रष्टाचार और युवाओं का भविष्य विषयक गोष्ठी में प्रमुख सचिव सूर्य प्रताप बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन में आयोजित इस गोष्ठी में उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर शांति भंग करने में प्रतियोगी छात्रों के खिलाफ ही मुकदमा क्यों? अनिल यादव के खिलाफ क्यों नहीं? किसी भी प्रतिबंधित क्षेत्र में शांति भंग दोनों पक्षों की वजह से होती है। ऐसे में एक पक्ष के खिलाफ कार्रवाई क्यों? उन्होंने जातिवादी भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया। कहा …
Read More »पीसीएस परीक्षा के साथ फिर बड़ी लापरवाही, बिना लॉक की गाड़ी में पहुंचा पेपर
लखनऊ,(एजेंसी)09 मई। पीसीएस प्री परीक्षा का पहला पेपर आउट होने के बाद भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सबक नहीं ले रहा है। लंबे समय तक चले बवाल के बाद स्थगित इस परीक्षा के कल होने वाले पेपर के प्रति भी आयोग गंभीर नहीं है। इसमें भी घोर लापरवाही बरती जा रही है। परीक्षा के केंद्र गोरखपुर शहर में आज पीसीएस प्री परीक्षा का पेपर एक ऐसी वाहन से पहुंचा जिसमें लॉक नहीं था। बिना लॉक लगे वाहन से जब पेपर ट्रेजरी पहुंचा तो चारों ओर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। जिस ट्रांसपोर्ट के जरिये पेपर आयोग से आया है उसके मैनेजर तलब किये गए हैं। गैारतलब है कि 29 मार्च को पीसीएस प्री परीक्षा का पहला पेपर लीक होने पर लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे। विपक्ष ने सरकार को जोरदार तरीके से घेरा था। लखनऊ के एक स्कूल के मैनेजर तथा कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया था।
Read More »