नई दिल्ली,(एजेंसी)23 अगस्त। भारत और पाकिस्तान के बीच दिल्ली में होने वाली एनएसए स्तर की वार्ता को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रेस कॉफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच हर बातचीत वार्ता नहीं है। सुषमा ने कहा कि अगर पाकिस्तान नहीं मानता है तो बात नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पाक के पास आज रात तक का वक्त है। सुषमा स्वराज ने कहा कि अटल जी के समय शुरू हुई थी वार्ता। हर वार्ता का एक संदर्भ होता है। 8 मुद्दों पर शुरू हुई थी यह वार्ता। सुषमा ने साफ कर दिया कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर विदेश सचिव ही करेंगे बातचीत। युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है। कल बातचीत नहीं होती है तो बातचीत रुकेगी नहीं। भारत का नेतृत्व बहुत मजबूत है, हम हर दबाव झेलने में सक्षम हैं। प्रेस कॉफ्रेंस में विदेश मंत्री द्वारा कही गईं मुख्य बातें- -उन्होंने कहा कि आगरा वार्ता पर पाक ने ही डाला था अड़ंगा। -आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती। -उफा में कंपोजिट डॉयलाग की बहाली नहीं हुई। -आतंकवाद, सीमा विवाद पर अलग-अलग बातचीत की सहमति …
Read More »