लखनऊ,(एजेंसी)08 अगस्त। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर 29 अगस्त को 12 वर्ष बाद गुरु आदित्य योग में राखी का त्योहार मनेगा। इस दिन भाइयों के द्वारा बहनों को दिया गया उपहार दोनों के लिए एश्वर्य व समृद्धि देने वाले रहेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार रक्षाबंधन पर दोपहर 1.49 बजे तक भद्रा रहेगी। इसके बाद ही त्योहार मनेगा और शुभ मुहूर्त में बहनें भाई की कलाई पर रखी बांधेंगी। इस बार राखी शनिवार के दिन धनिष्ठा नक्षत्र के साथ कुंभ राशि के चंद्रमा की साक्षी में आ रही है। इस दिन गुरु व सूर्य सिंह राशि में गोचरस्थ रहेंगे। श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर जब धनिष्ठा नक्षत्र का संयोग बनता है, तो विशेष धनकारी माना जाता है। इस दृष्टि से इस दिन बहनों को उपहार में दी गई स्वर्ण व रजत की वस्तुएं ऐश्वर्य व शुभ-समृद्धि देने वाली मानी गई है। कब बांधें राखी 29 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 49 मिनट तक भद्रा रहेगी। इसके बाद लाभ व अमृत के चौघड़िए में श्रवण भगवान का पूजन तथा राखी बांधने का क्रम शुरू होगा। शाम को प्रदोष काल …
Read More »सूनी नहीं रहेंगी सेना के जवानों की कलाइयां
आगरा,(एजेंसी)05 अगस्त। सरहद पर तैनात सेना के जवानों को रक्षाबंधन पर अपनी बहनों की कमी का अहसास न हो, इसके लिए दैनिक जागरण द्वारा प्रतिवर्ष राखियां एकत्र करके उन्हें भेजी जाती हैं। इसी भावना के साथ राष्ट्र रक्षा रथ मंगलवार को कानपुर से आगरा पहुंचा। प्रथम अगवानी गुरुद्वारा गुरु का ताल पर की गई। यहीं से उसे शहर के विभिन्न पड़ावों के लिए राष्ट्र रक्षा ध्वज दिखा कर रवाना किया गया। गुरु का ताल पर एक ओर गुरुवाणी का गायन व सतनाम वाहे गुरु का जाप हो रहा था, वहीं दूसरी तरफ भारत माता के जयघोष लगाए जा रहे थे। होली पब्लिक स्कूल व गुरु तेग बहादुर गुरमत विद्यालय के विद्यार्थियों के हाथों में तिरंगी झंडियां थीं। ऐसे माहौल में यात्र को गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत प्रीतम सिंह, मन:कामेश्वर मंदिर के महंत योगेशपुरी ने संयुक्त रूप से राष्ट्र रक्षा ध्वज दिखा कर रवाना किया। इस दौरान दैनिक जागरण के महाप्रबंधक अखिल भटनागर, गुरुद्वारा के ग्रंथी टीटू सिंह, ग्रंथी हरवंश सिंह, मीडिया प्रभारी बंटी ग्रोवर, यादव महासभा कानपुर के अध्यक्ष रामानंद यादव, रोहित कत्याल, बिन्नी आहूजा भी मौजूद रहे। …
Read More »