अहमदाबाद,(एजेंसी)27 अगस्त। पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर रहे हार्दिक पटेल ने गुजरात में हिंसा के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से हमारा आंदोलन जारी रहेगा, हम सरकारी हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे। हार्दिक पटेल ने आज मीडिया से बातचीत में प्रत्येक मृतकों के परिजनों के लिए 35 लाख रुपये का मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि यदि मुआवजा नहीं दिया गया, हम किसानों से दूध, सब्जी, पानी की आपूर्ति रोकने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कहना कि उसने आदेश नहीं दिया, इसका मतलब यह स्पष्ट है कि पुलिस गुंडागर्दी कर रही थी? पटेल ने कहा कि पुलिस ने बच्चों और महिलाआें तक को पीटा। जो भी इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं उन पुलिस अफसरों को तुरंत निलंबित करना चाहिए।
Read More »सूरत में उपद्रव, पुलिस का प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, पीएम की शांति अपील
अहमदाबाद,(एजेंसी)26 अगस्त। आरक्षण की आग में जल रहा गुजरात फिर हिंसा की जद में है। कल रात से गुजरात में थमी हिंसा आज एक बार फिर भड़क गई। सूरत में आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय के प्रदर्शनकारी व पुलिस एक बार फिर आमने-सामने आ गए। पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात में एक बार फिर भड़की हिंसा की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की अवाम से शांति बनाए रखने की अपील की है। मोदी ने कहा है कि हिंसा से किसी का लाभ नहीं है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल से फाेन पर बात की तथा राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने राज्य सरकार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। गृह मंत्रालय लगातार गुजरात सरकार के संपर्क में है। हिंसा से निपटने के लिए सीआरपीएफ के पांच हजार जवानों को गुजरात रवाना किया गया …
Read More »