नई दिल्ली,(एजेंसी)27 जून। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से नजदीकियों के चलते विवादों में फंसी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के बाद पार्टी के किसी बड़े नेताओं से मिले बगैर वापस राजस्थान लौट गईं। पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से अलग से मुलाकात कर सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वसुंधरा राजे के मुद्दे पर पीएम मोदी को कानूनी पहलू से अवगत कराया था। उन्होंने पीएम से क्लिनचिट देते हुए कहा कि वसुंधरा पर कानून उल्लंघन का कोई मामला नहीं बनता है। दूसरी ओर, कांग्रेस प्रवक्ता अजॉय ने आज कहा कि पीएम मोदी राजधर्म निभाएं, न कि राजे और मोदी धर्म। उन्होंने कहा कि पीएम का भ्रष्टाचार और काले धन को लेकर रुख निराश करने वाला है। जबकि राजस्थान के भाजपा नेता अर्जुन मेघवाल ने वसुंधरा को हटाए जाने के मुद्दे पर कहा कि इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व को करना है, लेकिन मेरा मानना है कि इस मुद्दे को बेवजह तिल का ताड़ बनाया जा रहा …
Read More »PM मोदी मैदान से बाहर छक्का मारने में सक्षम : ललित मोदी
नई दिल्ली,(एजेंसी)27 जून। पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी रोज ट्वीट बम फोड़कर नए नामों को खुलासा कर रहे हैं। आज सुबह किए अपने एक ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया। हालांकि प्रधानमंत्री को किसी विवाद में डालने के बजाए ललित मोदी ने उनकी तारीफ की। आइपीएल में वित्तीय धांधली के आरोप झेल रहे ललित मोदी ने लिखा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री बहुत समझदार हैं। सुलझे हुए व्यक्ति हैं। उन्हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं है। वे जब भी बल्लेबाजी करेंगे, मैदान से बाहर ही छक्का मारेंगे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ललित मोदी ने ये बातें किस संदर्भ में लिखीं। बहरहाल, ललित मोदी खुद से मिलने वाले या मदद करने वाले नेताओं का खुलासा कर कई को परेशानी में डाल चुके हैं। अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने गांधी परिवार के सदस्यों, प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिया था। इसके बाद पूरी कांग्रेस इनके बचाव में उतर आई थी।
Read More »