वाशिंगटन,(एजेंसी)15 अगस्त। विदेश में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम रही। इस अवसर पर दुनिया के हर कोने में स्थित भारतीय दूतावासों में धूमधाम से समारोह आयोजित किए गए। सभी भारतीय राजदूतों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संदेश पढ़कर सुनाया। कई स्थानों पर प्रमुख व्यक्ति भी समारोह में शामिल हुए। अमेरिका में न्यू जर्सी के एडिसन शहर में भारतीय सेलिब्रिटी समेत करीब 38 हजार लोग स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11वें वार्षिक इंडिया डे परेड में शामिल हुए। दो किलोमीटर लंबा परेड एडिसन से शुरू हुआ और वुडब्रिज टाउन में इंडिया स्क्वायर के नजदीक समाप्त हुआ। इसमें बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अवनी मोदी, प्राची शाह, समीक्षा सिंह तथा सुजाता मेहता, टीवी कार्यक्रमों से जुड़ीं रिचा अनिरुद्ध शामिल थीं। एडिसन के मेयर टॉम लेंकी और वुडब्रिज टाउन के मेयर जॉन मैक्कोरमैक ने भी इसमें हिस्सा लिया। आस्ट्रेलिया में मेलबर्न के प्रसिद्ध फेडरेशन स्क्वायर बिल्डिंग में सैकड़ों भारतीय इकट्ठा हुए और स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर भारतीय उच्चायुक्त नवदीप सुरी ने तिरंगा फहराया। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर समेत कई महत्वपूर्ण लोग वहां मौजूद थे। सुरी ने कहा कि फेडरेशन स्क्वायर …
Read More »दारुल उलूम का फरमान, हर मुस्लिम धूमधाम से फहराए तिरंगा
नई दिल्ली,(एजेंसी)14 अगस्त। दारुल उलूम देवबंद ने सभी मदरसों और इस्लामी संस्थानों के लिए फरमान जारी किया है कि वे स्वतंत्रता दिवस पर अपनी इमारतों पर तिरंगा फहराएं और पूरे उत्साह से आजादी का जश्न मनाएं। इसके साथ ही मुसलमानों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की भी अपील की गई है। दारुल उलूम का मानना है कि मुसलमानों को दिखाना चाहिए कि वे भी इस देश का हिस्सा हैं और इसीलिए मुस्लिमों को अपने घर की छत पर भी तिरंगा फहराना चाहिए। दारुल उलूम के इस फरमान का बरेलवी मुस्लिमों ने भी सपोर्ट किया है। दारुल उलूम देवबंद के प्रेस सचिव मौलाना अशरफ उस्मानी ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में कहा, ‘क्यों कोई हमें अलग रखना चाहता है? ये हमारा मुल्क है, हमारी जमीन, हमारी जगह है। हम अपने वतन से प्यार करते हैं और इसे लेकर हर तरह के भ्रम को दूर कर देना चाहते हैं।’ उन्होंने सभी मदरसों से भी तिरंगा फहराने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग मानते हैं कि मदरसे आजादी के जश्न में शरीक नहीं होते। हम कहानी का सही पहलू आपको …
Read More »राष्ट्रीय पर्व पर राजभवन का दीदार कर सकेंगे लोग
देहरादून,(एजेंसी)22 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर रोशनी से जगमगाते राजभवन का दीदार अब आमजन भी कर सकेंगे। इसकी शुरुआत इस बार स्वतंत्रता दिवस से की जाएगी। आठ जनवरी, 2015 को शपथ ग्रहण करने के बाद गणतंत्र दिवस की तैयारियों के समय ही राज्यपाल ने इस संदर्भ में अपनी इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय पर्वों में जनसामान्य व स्कूल के विद्यार्थियों के लिए राजभवन के के दीदार की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि राष्ट्रीय पर्वो की खुशी में वे भी शामिल हो सकें। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर रोशनी से जगमगाते राजभवन के दर्शन के इच्छुक जनसामान्य तथा स्कूलों के बच्चों को इस वर्ष से राजभवन में प्रवेश अनुमन्य होगा। राज्यगठन के बाद पहली बार राज्यपाल की पहल पर की जा रही इस व्यवस्था के अन्तर्गत 14 तथा 15 अगस्त को सायंकाल 7.30 से 9.30 बजे तक राजभवन में रोशनी की जगमगाहट का नजारा देखा जा सकता है। गणतंत्र दिवस के लिए मौसम के अनुसार समय में …
Read More »