लखनऊ। प्रदेश में सरकार नदियों की सफाई का अभियान झेड़ रही है तो बालू माफिया नदी की धारा बदलने में लगे हैं। फतेहपुर में बालू माफियाओं ने ओती मौरंग घाट पर अवध पुल के पास यमुना की मुख्य धारा को रोक दिया है। यह सब अब अवैध खनन में जुटे हैं। फतेहपुर में बालू माफिया नदी के मुख्य धारा पर मिट्टी भरी बारियां डालकर उसको बदल दे रहे हैं। यह सिर्फ नदी की धारा ही नहीं बदल रहे हैं बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बालू माफिया यमुना नदी की मुख्यधारा पर बालू से भरी बोरी डालकर सीमेंट के पीपे नदी के उस पार की बालू निकालने को नदी के अस्तित्व से खेल रहे हैं। यह लोग पिछले दस दिन से इस कृत्य में लगे हैं। इन लोगों ने बालू खनन के लिए दस दिन से अस्थाई पुल भी बना रखा है लेकिन जिला प्रशासन तथा खनन विभाग इन सबसे बेखबर है।
Read More »सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर
लखनऊ,(एजेंसी) 18 अप्रैल । तेज रफ्तार ट्रक ने आज फतेहपुर में दो लोगों को रौंद दिया। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर है। फतेहपुर के थरियाव थाने के बिलंदा गांव में आज हाई-वे पर तेज रफ्तार टैंकर दो लोगों को कुचलता हुआ सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में घुस गया। सड़क किनारे खड़ा ट्रक पंचर था। जिसका पहिया बदल रहे चालक कानपूर देहात के भोगनीपुर निवासी साहबलाल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। टैंकर की टक्कर से वाराणसी के खलासी यूसुफ को मरणासन्न स्थित में कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है। खड़े ट्रक में लगी आग, सामान खाक कन्नौज के सिकंदरपुर में जीटी रोड पर एक ढाबे पर खडे ट्रक में आज सुबह आग लग गई। इस आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया। आग से ट्रक में रखा जूता-चप्पल खाक हो गया। ट्रक को लेकर कन्नौज के छिबरामऊ में सपाखेडा का निवासी रघुवर झारखंड से दिल्ली जा रहा था।
Read More »