लखनऊ,(एजेंसी)10 अगस्त। अवैध खनन रोकने पहुंची चित्रकूट वन टीम पर सौ से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। वन दारोगा व अन्य कर्मचारियों को इतना मारा गया कि वन वाचर की मौत हो गई। दो वन दारोगा समेत पांच लोग घायल हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसमें दो की हालत नाजुक होने पर इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। हमलावर सरकारी रायफल, बंदूक, कारतूस व मोबाइल लूट ले गए। घटना चित्रकूट जिले के भरतकूप चौकी क्षेत्र के पहरा गांव में व्यासकुंड पहाड़ के पास की है। यह क्षेत्र वन विभाग के अधीन है। इस पहाड़ पर मौरंग खनन की शिकायत पर शनिवार देर रात वन विभाग की टीम नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी से मौके पर पहुंची। अचानक तमाम लोग गाड़ी का पीछा करने लगे। यह देखकर चालक ने गाड़ी दूसरे रास्ते में ले जाने का प्रयास किया तो लोगों ने उन्हें घेर लिया। जब वन दारोगा ने बताया कि वे वन विभाग के हैं तो लोगों ने हमला कर दिया। बोलरो के अंदर ही बैठे कर्मचारियों को इतना पीटा कि सभी लहुलुहान हो गए। हमलावरों ने …
Read More »एसटीएफ ने पकड़ा ठोकिया गैंग का एक सदस्य
लखनऊ,(एजेंसी)18 अप्रैल । उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने बांदा के करीब तीन साल पहले से फरार ठोकिया गैंग के एक सदस्य को कल रात पुणे में गिरफ्तार कर लिया। फरार सदस्य शिवमूरत पर 50 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था। बांदा जेल से चित्रकूट की अदालत में पेशी के बाद लौटते वक्त अतर्रा के पास दिसम्बर 2012 में कैदी वाहन से 13 अन्य कैदियों के साथ शिवमूरत भी फरार हो गया था। 50 हजार के इनामी बगराहा, मारकुंडी के शिवमूरत कोल को एसटीएफ ने कल रात पुणे से गिरफ्तार कर लिया। ठोकिया गैंग के सदस्य शिवमूरत पर एक दर्जन से अधिक बड़े मामले हैं।
Read More »