लखनऊ,(एजेंसी)28 अगस्त। हाईकोर्ट द्वारा सरकारी सेवकों, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों, न्यायाधीशों और राजकोष से वेतन व सुविधाएं पाने वाले लोगों को अपने बच्चों को परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने के बारे में दिए गए आदेश का सरकार पालन करेगी। गुरुवार को विधान परिषद में सरकार की ओर से यह आश्वासन दिया गया। प्रश्नकाल के दौरान सपा के देवेंद्र प्रताप सिंह ने अनुपूरक प्रश्न किया कि सरकार कब तक हाई कोर्ट के फैसले को क्रियान्वित करेगी? जवाब में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि हाई कोर्ट का आदेश शिरोधार्य है। आदेश की प्रति प्राप्त हो गई है, सरकार उस पर विचार कर रही है। न्यायालय के आदेश का पालन किया जाएगा। ध्यान रहे, हाई कोर्ट ने 18 अगस्त को यह आदेश पारित करते हुए कहा था कि सरकारी खजाने से वेतन व सुविधाएं ले रहे बड़े लोगों के बच्चे जब तक प्राथमिक शिक्षा के लिए अनिवार्य रूप से सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ेंगे, तब तक इन स्कूलों की दशा नहीं सुधरेगी। अदालत ने सरकार को छह महीने में आदेश पर अमल का निर्देश दिया है। शिक्षक दल के …
Read More »सूनी नहीं रहेंगी सेना के जवानों की कलाइयां
आगरा,(एजेंसी)05 अगस्त। सरहद पर तैनात सेना के जवानों को रक्षाबंधन पर अपनी बहनों की कमी का अहसास न हो, इसके लिए दैनिक जागरण द्वारा प्रतिवर्ष राखियां एकत्र करके उन्हें भेजी जाती हैं। इसी भावना के साथ राष्ट्र रक्षा रथ मंगलवार को कानपुर से आगरा पहुंचा। प्रथम अगवानी गुरुद्वारा गुरु का ताल पर की गई। यहीं से उसे शहर के विभिन्न पड़ावों के लिए राष्ट्र रक्षा ध्वज दिखा कर रवाना किया गया। गुरु का ताल पर एक ओर गुरुवाणी का गायन व सतनाम वाहे गुरु का जाप हो रहा था, वहीं दूसरी तरफ भारत माता के जयघोष लगाए जा रहे थे। होली पब्लिक स्कूल व गुरु तेग बहादुर गुरमत विद्यालय के विद्यार्थियों के हाथों में तिरंगी झंडियां थीं। ऐसे माहौल में यात्र को गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत प्रीतम सिंह, मन:कामेश्वर मंदिर के महंत योगेशपुरी ने संयुक्त रूप से राष्ट्र रक्षा ध्वज दिखा कर रवाना किया। इस दौरान दैनिक जागरण के महाप्रबंधक अखिल भटनागर, गुरुद्वारा के ग्रंथी टीटू सिंह, ग्रंथी हरवंश सिंह, मीडिया प्रभारी बंटी ग्रोवर, यादव महासभा कानपुर के अध्यक्ष रामानंद यादव, रोहित कत्याल, बिन्नी आहूजा भी मौजूद रहे। …
Read More »लखनऊ में मिड-डे मील का दूध पीने से 70 बच्चे बीमार
लखनऊ,(एजेंसी)29 जुलाई। राजधानी लखनऊ के कैंट क्षेत्र के आरए बाज़ार स्कूल में मिड डे मील का दूध पीने से 70 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को आनन फानन में छावनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। परिवारीजनों ने स्कूल का घेराव कर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने दूध के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस व् सेना के अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं छावनी परिषद के सीइओ ने जांच के आदेश दिए हैं। दूध का वितरण अक्षय पात्र संस्था की ओर से किया गया था। बुधवार को बच्चों को मिडडे मील में दूध वितरण मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसमें उन्होंने प्रदेश के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए दूध देने की ऐलान किया है। लेकिन पिछले तीन बार में ही दूध वितरण की हकीकत खुलकर सामने आ चुकी है। वैसे अक्षय पात्र संस्था ने भी दूध वितरण करने में असमर्थता जता दी थी। लेकिन इसके बाद दबाव पडऩे पर संस्था ने दूध वितरण शुरू किया है।
Read More »दो बच्चों के साथ महिला ने कुएं में लगाई छलांग
लखनऊ,(एजेंसी)22 जुलाई। जौनपुर में गृह कलह से तंग महिला ने अपने बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। पड़ोसियों ने किसी तरह से उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के पकडौल गांव निवासी धर्मेन्द्र शर्मा अपनी पत्नी उषा शर्मा व तीन बच्चों के साथ रहते हैं। पति पत्नी में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है। कल रात भी किसी बात को लेकर दोनो के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसकी पत्नी घर के बगल में बने कुएं में अपने छह वर्षीय पुत्र तन्नू व पुत्री निशु को लेकर कूद गयी । उसकी कूदने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े और किसी तरह से तीनो को बाहर निकाला। बाद में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है।
Read More »