लखनऊ,(एजेंसी)20 जुलाई। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रूद्रपुर में देवरिया से धार्मिक स्थानों की यात्रा पर निकली बस कल देर रात नहर की पुलिया से टकरा कर पलट गई। इस दुर्घटना के कारण 41 यात्री गंभीर हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। इस बस में बच्चों सहित कुल 70 लोग थे, जिनमें से 41 लोग घायल हैं। गंभीर रुप से घायल पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां इनकी हालत स्थिर बनी हुई है। गंभीर रुप से घायल 15 वर्षीय हरेंद्र, 40 वर्षीय विमला देवी , 16 वर्षीय लाल साहब, 21 वर्षीय अवधेश व 12 वर्षीय बलवंत का इलाज जिला अस्तपाल में चल रहा है। यह सभी रुद्रपुर से चले दर्शनार्थी अमवा की सती माई, मारकंडे महादेव, सिद्धेश्वर महादेव आदि स्थानों की यात्रा पर निकले थे।
Read More »अजमेर शरीफ से लौट रहे जायरीन भरी बस पलटने से तीन की मौत
लखनऊ,(एजेंसी)28 अप्रैल । क्षमता से तीन गुना अधिक सवारियों से भरी बस के चालक को झपकी लग गई और बस पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 49 घायल हो गए। कन्नौज पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चार जायरीन को कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। आज सुबह बाराबंकी के टिकैतनगर क्षेत्र के हड़हा नागा गांव निवासी चालक मुमताज बस लेकर अजमेर से लौट रहा था। बस में करीब 75 यात्री और काफी सामान था। सुबह बस जीटी रोड पर हरदोई मोड़ के पास पहुंची थी तभी मुमताज को झपकी आने से बस बेकाबू हो गई। स्टेयङ्क्षरग संभालने के बजाय मुमताज चलती बस से कूद गया। बस अनियंत्रित खाई में गिरकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। दुर्घटना के बाद घायलों में चीखपुकार मच गई। इससे बस की छत में बैठे इरफान (26) पुत्र अशफाक, अजीज (35) पुत्र मेंहदी हसन निवासीगण गोपालपुर, चिरौली, दरियाबाद जिला बाराबंकी, नसरुद्दीन (65) निवासी सुल्तनापुर, बदोसराय जिला बाराबंकी बस और पेड़ के बीच में फंस गए। जब तक …
Read More »