Friday , 22 November 2024
Home >> Tag Archives: # Accident

Tag Archives: # Accident

तीर्थयात्रियों से भरी बस खाईं में गिरी, एक मरा,डेढ़ दर्जन घायल

लखनऊ,(एजेंसी)26 अगस्त। बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के हाईवे पर तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही एक बस में पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसमें बस खाई में गिर पड़ी जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। बस में महाराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव के 57 तीर्थ सवार थे। चीख पुकार के बाद घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायल घुघली थाना क्षेत्र के ठेकही गांव निवासी रामहरि शर्मा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं हरैया के ही हाइवे डुहवा टोल प्लाजा के निकट बोलबम के तीन तीर्थ यात्री ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। । घटना से आक्रोशित कांवरियों ने दर्जनो वाहनों पर पथराव किया व एक घंटे हाइवे जाम रखा।

Read More »

जमशेदपुरः सड़क दुर्घटना में 13 कांवड़ियों की मौत

जमशेदपुर,(एजेंसी)14 अगस्त। सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थानान्तर्गत दारुदा गांव के नजदीक शुक्रवार को एनएच-33 पर बस व ट्रक की टक्कर में 13 कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसे में 11 कांवड़ियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में छह महिलाएं और सात पुरुष हैं। जानकारी के मुताबिक, ये कांवड़िये ओडिशा के पुरी से बिहार के सिवान जा रहे थे। कांवड़िये झारखंड के देवघर में भगवान शिव भोले का जलाभिषेक करने के बाद पुरी गए थे। हादसे में मारे गए सभी कांवड़िये सिवान के आंदर बाजार निवासी थे। नौ घायलों में छह की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों का जमशेदपुर के एमजीएम व टीएमएच अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुरी से लौट रहे कांवड़ियों ने उरमाल के नजदीक कृष्णा होटल में सुबह साढ़े चार बजे के करीब चाय पी थी। चाय पीने के बाद वह कुछ दूर ही आगे बढ़े थे कि सुबह पांच बजे रांची की ओर से तेज गति से आ रहे खाली ट्रक ने बस को अपनी चपेट में ले लिया। …

Read More »

कामायनी हादसे के बाद वाराणसी स्टेशन में पूछताछ को उमड़ी भीड़

लखनऊ,(एजेंसी)05 अगस्त। मुंबई से वाराणसी आ रही कामायनी एक्सप्रेस और जबलपुर से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस के मध्यप्रदेश के हरदा के पास माचक नदी में हादसे का शिकार हो गई। कामायनी एक्सप्रेस के पांच डिब्बे और जनता एक्सप्रेस के दो डिब्बे नदी में गिर गए। कामायनी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही वाराणसी स्टेशन पर लोगों की भीड़ लग गई। सुबह से ही लोग अपने लोगों की तलाश व खोजबीन के लिए भटकते रहे। लोग अपने परिचितों का हाल जानने के लिए बेचैन हो गए हैं। वहीं, लोगों की सुविधा के लिए वाराणसी में उत्तर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 05422503814, 05422504221, और 979485312 जारी कर दिया गया है। इसके अलावा मिर्जापुर का 85442-220095 नंबर हरदा स्टेशन 09752460088 जारी किया गया है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार कामायनी एक्सप्रेस 11071 डाउन ट्रेन को बुधवार शाम 7:20 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचना था अभी तक घायलों और कैजुअल्टी की कोई लिस्ट नहीं आई है। लेकिन लगभग 20 लोगों के मरने व 100 के घायल होने की सूचना है। लोग सुबह से ही अपने परिचितों के हाल चाल जानने …

Read More »

महाराजगंज में सात स्कूली बच्चों को स्कार्पियो ने कुचला, गंभीर

लखनऊ,(एजेंसी)29 जुलाई। महराजगंज जिले में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंद्रमौली गांव के पास एक स्कार्पियो की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे सात स्कूली बच्चे घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी, खुशबू, अमित व गरिमा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि खुशी, शिवम व सपना का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। सभी बच्चे सेमरा चंद्र मौलि गांव के निवासी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह-सुबह सभी बच्चे स्कूल के लिए निकले थे। वह लोग सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार स्कार्पियों ने सभी को रौंद दिया। इसके बाद स्कार्पियो भाग गई। चीखपुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणो ंने सभी बच्चों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया।

Read More »

अमनमणि की पत्नी की मौत पर सवाल, सास ने की सीबीआई जांच की मांग

लखनऊ,(एजेंसी)10 जुलाई। कवियत्री मधुमिता की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा झेल रहे नेता अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र तथा समाजवादी पार्टी के नेता अमनमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा की कल फिरोजाबाद में एक सड़क दुर्घटना में मौत अब सवाल के घेरे में हैं। एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे अमनमणि त्रिपाठी को फिरोजाबाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर आज लखनऊ में कोर्ट में पेश किया। उधर अमनमणि की पत्नी सारा की मां ने अपनी बेटी की सड़क दुर्घटना में मौत को संदिग्ध मानते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। पुलिस कल फिरोजाबाद में गिरफ्तार समाजवादी पार्टी के नेता अमनमणि त्रिपाठी को लेकर आज लखनऊ पहुंची। सीने में दर्द की शिकायत पर अमनमणि को पुलिस डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल लेकर आई। जहां ईसीजी के साथ अन्य सभी जांच के बाद सामान्य होने के बाद डॉक्टरों ने उसको भर्ती करने से इन्कार कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने अमनमणि को पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद तो अमनमणि का पारा चढ़ गया और उसने वहां पर मीडिया कर्मियों से काफी अभद्रता की। इस …

Read More »

मुजफ्फरनगर में ट्रक ने पांच को रौंदा, दो की मौत

लखनऊ,(एजेंसी)04 जुलाई। मुजफ्फरनगर के कस्बा छपार मे अनियंत्रित ट्रक ने पांच लोगों को रौंद दिया। जिसमें एक छात्र व एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह जीवन मौत से जूझ रहे हैं। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। तथा शव को नहीं उठने दे रहे हैं। शव उठाने को लेकर पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया तो भीड़ ने भी जवाब में पथराव कर दिया। सूचना पर पुलिस के साथ एडीएम प्रशासन, एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। लोगो को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण मुआवजा मिलने की मांग करते हुए हंगामा कर रहे हैं। शनिवार सुबह जय भारत इंटर कालेज, छपार पढऩे जाते समय कक्षा छह के एक छात्र अनस व छात्रा बुशरा निवासी छपार की अनियंत्रित ट्रक द्वारा रौंद देने से मौत हो गई। इसी विद्यालय के तीन और छात्र भी घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पीटकर पुलिस को सौंप दिया।

Read More »

मंत्री शाहिद मंजूर की टूटती उम्मीदों को मिला बेटी का शव

लखनऊ,(एजेंसी)21 मई। यूपी के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के मेरठ स्तिथ आवास पर भीड़ जुटी है। हर कोई उनके आवास की ओर चला आ रहा है। दरअसल 11 दिन पहले गंगा में डूबी उनकी बेटी अदीबा का शव मिलने की सुचना मिल चुकी है। गौरतलब है कि उनकी बेटी उत्तराखंड प्रांत स्थित के ऋषिकेश में गंगा में डूब गई थी। उस दिन से ही सर्च अभियान चल रहा था। दो दिन पहले थक हार कर उनके पिता मेरठ वापस आ गए थे लेकिन परिवार के अन्य सदस्य वहीं डेटे थे। आज दोपहर अदीबा का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। तलाशी अभियान की सफलता बीती 10 मई को मेरठ निवासी अदीबा लक्ष्मणझूला क्षेत्र में फूलचट्टी के समीप गंगा व हेंवल नदी के संगम पर गंगा में डूब गई थी। अदीबा की तलाश के लिए घटना के रोज से ही बचाव दल जुट गए थे। पौड़ी, टिहरी व देहरादून की जल पुलिस व गोताखोरों के अलावा अदीबा की तलाश में सेना की एडवेंचर विंग, पीएसी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व नौ सेना के गोताखोर भी लगातार तलाश में जुटे थे 10 मई …

Read More »

बरात लेकर लौट रही बस पलटने से लगी आग, कई झुलसे

लखनऊ,(एजेंसी)12 मई। औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर के पास बरात लेकर लौट रही निजी बस नं. यूपी80-जीपी968 का टायर फट गया। इससे बस खड्ड में पलट गई। बस के पलटते ही उसकी वायरिंग शार्ट हो जाने से उसमें आग लग गई। इससे आधा दर्जन बराती झुलस गए। सहसपुर गांव के मानसिंह (7) व कमल सिंह (40)दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र से सैफई स्थित मिनी पीजीआई रिफर कर दिया गया। बरात बिधूना के गांव सहसपुर निवासी श्रीकृष्ण के पुत्र छल्ले की थी, जो शहर कोतवाली के गांव मालेपुर से विदा होकर वापस गांव सहसपुर जा रही थी। रास्ते में रामनगर के पास हादसा हो गया।

Read More »

अजमेर शरीफ से लौट रहे जायरीन भरी बस पलटने से तीन की मौत

लखनऊ,(एजेंसी)28 अप्रैल । क्षमता से तीन गुना अधिक सवारियों से भरी बस के चालक को झपकी लग गई और बस पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 49 घायल हो गए। कन्नौज पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चार जायरीन को कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। आज सुबह बाराबंकी के टिकैतनगर क्षेत्र के हड़हा नागा गांव निवासी चालक मुमताज बस लेकर अजमेर से लौट रहा था। बस में करीब 75 यात्री और काफी सामान था। सुबह बस जीटी रोड पर हरदोई मोड़ के पास पहुंची थी तभी मुमताज को झपकी आने से बस बेकाबू हो गई। स्टेयङ्क्षरग संभालने के बजाय मुमताज चलती बस से कूद गया। बस अनियंत्रित खाई में गिरकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। दुर्घटना के बाद घायलों में चीखपुकार मच गई। इससे बस की छत में बैठे इरफान (26) पुत्र अशफाक, अजीज (35) पुत्र मेंहदी हसन निवासीगण गोपालपुर, चिरौली, दरियाबाद जिला बाराबंकी, नसरुद्दीन (65) निवासी सुल्तनापुर, बदोसराय जिला बाराबंकी बस और पेड़ के बीच में फंस गए। जब तक …

Read More »