चोटिल होकर लंबे समय तक मैदान से बाहर रहने वाले हार्दिक पांड्या ने दमदार वापसी कर ली है. भारतीय टीम के इस स्टार ऑलराउंडर ने 38 गेंदों में 105 रन ठोकते हुए न सिर्फ अपनी फिटनेस साबित की बल्कि दक्षिण अफ्रीकी सीरीज और IPL से पहले अपने विरोधियों को भी सावधान रहने का इशारा किया है. मुंबई में चल रहे डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में मंगलवार को गुजरात के इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 8 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी जमाए. हार्दिक ने महज 37 गेंदों में शतक ठोककर पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी की याद दिला दी, जिन्होंने 24 साल पहले 4 अक्टूबर 1996 को नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार इस टूर्नामेंट में रिलायंस 1 की ओर से खेलते हुए पांड्या ने 269.23 की स्ट्राइक रेट से CAG के गेंदबाजों की धुनाई की. शिखर धवन के बिना खाता खोले आउट हो जाने के बाद उन्होंने चौथे नंबर पर पहले अनमोलप्रीत सिंह और फिर सौरभ तिवारी के साथ जबरदस्त साझेदारी की और विपक्षियों को निर्धारित 20 ओवर्स में 253 रन …
Read More »