नई दिल्ली,(एजेंसी)22 जुलाई। मानसून सत्र के दूसरे दिन भी संसद में हंगामा जारी है। लोकसभा में कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में कुछ देर हंगामा चला। कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो मायावती के भाषण के बाद हंगामा और बढ़ा और कार्यवाही फिर स्थगित कर दी गई। स्पीकर सदन चलने देने की अपील करते रहे, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। कांग्रेस ने लोकसभा में दिखाए प्लेकार्ड लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने ललित मोदी मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। पार्टी नेता वीरप्पा मोइली और मल्लिकार्जुन खड़गे के स्थगन प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर ने खारिज कर दिया। कांग्रेस सांसद विरोधस्वरूप काली पट्टी पहनकर संसद पहुंचे। उनके हाथों में प्लेकार्ड भी थे, जिस पर लिखा था, ‘बड़े मोदी मेहरबान, छोटे पहलवान।’ कुछ और प्लेकार्ड पर, ‘ललित मोदी पर मौनासन क्यों?’ और ‘मोदी जी चुप्पी तोड़ो, सुषमा को बर्खास्त करो’ जैसे वाक्य लिखे थे। स्पीकर ने कांग्रेस सांसदों से काली पट्टी उतारने और प्लेकार्ड न दिखाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संसद में प्लेकार्ड दिखाना सदन का अपमान है और …
Read More »संसद LIVE: माया ने भी खोला मोर्चा, बोलीं- ‘व्यापम से खुली BJP-मोदी सरकार की पोल’
नई दिल्ली,(एजेंसी)22 जुलाई। मानसून सत्र के दूसरे दिन भी संसद में हंगामा जारी है। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में कुछ देर हंगामा चला। कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो मायावती के भाषण के बाद हंगामा और बढ़ा और कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। स्पीकर सदन चलने देने की अपील करते रहे, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। कांग्रेस ने लोकसभा में दिखाए प्लेकार्ड लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने ललित मोदी मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. पार्टी नेता वीरप्पा मोइली और मल्लिकार्जुन खड़गे के स्थगन प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर ने खारिज कर दिया। file photo कांग्रेस सांसद विरोधस्वरूप काली पट्टी पहनकर संसद पहुंचे। उनके हाथों में प्लेकार्ड भी थे, जिस पर लिखा था, ‘बड़े मोदी मेहरबान, छोटे पहलवान।’ स्पीकर ने उनसे काली पट्टी उतारने का भी आग्रह किया। राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार फिर विपक्ष को मुद्दे पर चर्चा करने का प्रस्ताव दिया। BJP और सरकार के मुखिया की पोल खुली: माया राज्यसभा की कार्यवाही एक बार स्थगित …
Read More »संसद LIVE: कांग्रेस ने दिखाए पोस्टर- ‘बड़े मोदी मेहरबान, छोटे पहलवान’, दोनों सदन स्थगित
नई दिल्ली,(एजेंसी)22 जुलाई। मानसून सत्र के दूसरे दिन भी संसद में हंगामा जारी है।लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस ने सुषमा मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। पार्टी नेता वीरप्पा मोइली और मल्लिकार्जुन खड़गे के स्थगन प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर ने खारिज कर दिया। कांग्रेस सांसद विरोधस्वरूप काली पट्टी पहनकर संसद पहुंचे। स्पीकर ने उनसे काली पट्टी उतारने का भी आग्रह किया। राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार फिर विपक्ष को मुद्दे पर चर्चा करने का प्रस्ताव दिया। बीजेपी संसद में विपक्ष के आक्रामक रुख पर पलटवार करने की कोशिश में है। इसी के मद्देनजर बुधवार को सदन की कार्यवाही से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में अमित शाह ने कहा कि सुषमा या किसी ने भी कुछ गलत नहीं किया है। सभी तथ्यों को जांचा गया है और पूरी पार्टी और सरकार उनके साथ है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर कोल स्कैम मामले में नया दावा किया। उन्होंने कांग्रेस के एक नेता पर कोल स्कैम के …
Read More »