श्रीनगर,(एजेंसी)18 अप्रैल । हुर्रियत कांफ्रेंस के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने आज कश्मीर बंद का आह्वान किया। गिलानी ने यह बंद मसर्रत आलम की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाया। बंद के दौरान अराजक तत्वों ने नरबल क्षेत्र में पत्थरबाजी की जिस पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की। इस दौरान एक युवक की मौत की सूचना है। मृतक की पहचान सुहैल के रूप में की गई है। उधर, इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि यहां हिंसा और विद्रोह के लिए कोई स्थान नहीं है। इनमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग है जो स्थिति को 2008 की तरह बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम एेसा होने नहीं देंगे। इस मामले ने पुलिस ने बताया कि हमें आज सुबह सूचना मिली कि मगम इलाके में कुछ प्रदर्शनकारी पत्थरबाजी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम पैरा मिलिट्री जवानों के साथ मिलकर मौके पर पहुंची।प्रदर्शनकारियों ने तैनात बलों के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी इसके बाद स्थिति पर …
Read More »मसर्रत की गिरफ्तारी के बाद घाटी में पत्थरबाजी, राष्ट्रीय ध्वज जलाया
श्रीनगर,(एजेंसी)17 अप्रैल । अलगावादी मसर्रत आलम की गिरफ्तारी के बाद जम्मू-कश्मीर में भड़की हिंसा और तेजी से बढ़ रही है। अलगाववादी समर्थक त्राल मार्च को लेकर और उग्र होते जा रहे हैं। त्राल मार्च पर रोक के बावजूद अलगाववादी समर्थक मार्च निकालने पर अड़े हुए हैं। विरोधियों को रोकने के लिए पुलिस हर पैंतरे आजमा रही है। ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस और विरोधियों में झड़प जारी है, प्रदर्शनकारियों की ओर से पत्थबाजी की भी खबरें मिल रही हैं। इससे पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पथराव भी किया और कुछ लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज भी जला दिया था। मसर्रत की गिरफ्तारी पर राजनीतिक दलों और अलगाववादी नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। अलगाववादी नेता मीर वाइज उमर फारूख ने कहा कि प्रदेश्ा की मुफ्ती सरकार ने भाजपा के समक्ष समर्पण कर दिया है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उधर घाटी में पुलिस और अलगाववादी समर्थकों के बीच हो रही झड़प और पत्थरबाजी पर भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर मामले के प्रभारी राम माधव ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून और व्यवस्था के मामले से पूरी सख्ती से निबटेगी। …
Read More »