नई दिल्ली,(एजेंसी) 1 फरवरी । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में प्रबंधन संकाय की एक छात्रा के साथ प्रोफेसर द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रोफेसर सतीश चंद्र सिंह को निलंबित कर घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में उनके आवास पर शनिवार देर रात बुलाई गई आपात बैठक में सतीश चंद्र को निलंबित करने का फैसला किया गया। कुलपति ने मामले की जांच के भी आदेश दे दिए हैं। बीएचयू के जन संपर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि सतीश चंद्र को निलंबित कर मामले की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया गया है। इधर, सतीश चंद्र ने छात्रा के लगाए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘बाबा विश्वनाथ सब देख रहे हैं, मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। आखिर मैं ऐसा क्यों करूंगा। मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है।’ जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन …
Read More »