PM मोदी : मुझे काशीवासियों से बात करने का मौका मिला। मुझे अच्छा लगा। बनारस में जो विकास के कार्य हो रहे हैं उसमें बाबा विश्वनाथ का भी हाथ है। योगी जी और उनकी टीम को विकास के इन कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई। इस विकास योजना में पर्यटन, संस्कृति भी है। हमारा प्रयास है कि काशी के अनुरूप विकास आगे बढ़े। ये विकास अपने आप में इस बात का उदाहरण है कि बनारस हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। मां गंगा की स्वच्छता से, स्वास्थ्य-पर्यटन तक, किसान से लेकर गांव-गरीब तक, युवाओं के लिए खेल-कूद तक बनारस विकास की गति प्राप्त किए हुए है। प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का उन्नयन, सीवरेज संबंधित कार्य, गायों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं का प्रबंध, बहुउद्देशीय बीज भंडार गृह, 100 मीट्रिक टन कृषि उपज क्षमता वाले गोदाम, आईपीडीएस चरण-2, संपूर्णानंद स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिये एक आवास, वाराणसी शहर के स्मार्ट लाइटिंग कार्य, 105 आंगनवाड़ी केंद्र और 102 गौ आश्रय केंद्र शामिल हैं। आज …
Read More »