लखनऊ,(एजेंसी)10 अगस्त। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से आज एक और मरीज की मौत हो गई। आज करीब सात बजे फोर्ड हॉस्पिटल में गिरधारी यादव की मौत में डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है। गिरधारी पुत्र हनुमान यादव बाइक एक्सीडेंट में चोटिल होने से सर में चोट आने से पिछले २१ दिन से एडमिट था । गिताधारि के बुआ के बेटे सुरेन्द्र यादव ने बताया की इतने दिनों में ४ लाख रुपये खर्च हो चुके है।आज दस हज़ार रूपये कम पड़े ,हमने बोला की हमारे पास एटीएम नही है कल सुबह बैंक खुलते ही देदेंगे।तो डॉ ने बोला अभी दो नहीं तो वेंटिलतेर बून्द करदेंगे।ये कहने के दस मिनट बाद ही वेंटिलेटर बंद कर दिया गया और मेरा भाई मर गया। डॉक्टर सुनील अग्रवाल न्यूरोलॉजिस्ट ने गिरधारी को दो दिन पहले डिस्चार्ज करने की बात कही थी।वही मृतक के परिजनों ने बताया की सर में चोट लगी थी और डॉटरों ने किडनी ख़राब होने की बात कही,साथ ही १७ दिनों बाद बताया की हाथ की एक हड्डी भी टूटी है। गिरधारी की मौत से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने …
Read More »