नई दिल्ली, एजेंसी । केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने शनिवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली को पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सूत्रों के मुताबिक जयंती लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पद से हटी हैं और चुनाव तक वह पार्टी संगठन के लिए काम करेंगी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस में कई बड़े परिवर्तन किये गए हैं और कई और किये जाने हैं। इससे पहले दिल्ली व छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं। दिल्ली में जहां जेपी अग्रवाल के स्थान पर अरविंदर सिंह लवली को लाया गया है, वहीं छत्तीसगढ़ में भुपेश बघेल को पार्टी अध्यक्ष बनाया गया है।