Friday , 22 November 2024
Home >> बिज़नेस >> TCS प्रमुख नटराजन चंद्रशेखरन बने RBI के निदेशक

TCS प्रमुख नटराजन चंद्रशेखरन बने RBI के निदेशक


phpThumb_generated_thumbnail (15)नई दिल्ली।

सूचना प्रोद्यौगिकी (आईटी) क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक नटराजन चंद्रशेखरन को शुक्रवार को रिजर्व बैंक का अल्पकालिक गैर-अधिकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली नियुक्ति समिति ने चंद्रशेखरन के अलावा गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव सुधीर मंकड़ एवं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा समूह के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष भरत नरोत्तम दोषी को आरबीआई का अल्पकालिक गैर-अधिकारी निदेश नियुक्त करने को स्वीकृति दी।

मंकड़ अप्रैल 2005 से अगस्त 2007 तक गुजरात के मुख्य सचिव रहे थे। चंद्रशेखरन एवं दोषी का कार्यकाल चार वर्ष का होगा।


Check Also

महंगाई की मार के साथ हुआ सितंबर माह का आगाज़, सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर किया इजाफा

सितंबर माह का आगाज़ महंगाई की मार के साथ हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *