Thursday , 21 November 2024
Home >> Face of the Moment >> पति से ज्यादा कमाने वाली पत्नी को जरूर पता होनी चाहिए ये 5 बातें

पति से ज्यादा कमाने वाली पत्नी को जरूर पता होनी चाहिए ये 5 बातें


husband-and-wife-in-the-kitchen-56c6ad1617d1c_lजयपुर

आप की ज्यादा कमाई खत्म न कर पाए दांपत्य का रोमांस, इसके लिए गौर करें इन बातों पर…

आप दोनों नौकरी करते हैं और आपकी तनख्वाह अपने पति से ज्यादा है। कहीं यह आप दोनों के बीच अहम के टकराव की वजह तो नहीं?आप खुद पर गर्व तो नहीं करतीं या आपके पति खुद को कमतर तो नहीं आंकते? आप दोनों के रिश्तों में खिंचाव तो नहीं आ रहा?

पैसा कोई ट्रंप कार्ड नहीं है

जब आप गुस्से में होती हैं तो ऐसी चीजें बोल जाती हैं, जो आप नहीं बोलना चाहतीं या जिनका वो मतलब नहीं होता, जो आपने कहा था। यदि आप पैसे को हथियार के रूप में इस्तेमाल करती हैं तो यह सही नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक जना ज्यादा कमा रहा है और दूसरा कम। आप दोनों ही अपनी-अपनी जगह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप ज्यादा पैसे कमा रही हैं तो आपका संवेदनशील होना बहुत जरूरी है। हो सकता है कि आप सिर्फ अपने काम के बारे में चर्चा कर रही हों, लेकिन दूसरा इसको यूं भी ले सकता है कि आप शेखी मार रही हैं। अपने काम के बारे में तभी बात करें, जब आपका हमसफर रुचि दिखाए और इसके बारे में पूछे।

पैसा आप दोनों का है

डायरेक्टर कबीर खान बताते हैं कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थे तो उनकी पत्नी मिनी माथुर एक जानी-मानी वीजे थीं। उस वक्त उन्होंने अपनी पत्नी से सहायता मांगने में कोई हिचक महसूस नहीं की। जब वह ज्यादा कमा रही थीं तो उन्होंने एक कॉमन पूल बनाया, जिसमें से दोनों अपनी जरूरत का पैसा लेते थे।

कम्यूनिकेशन बनाए रखें

इस बात की चर्चा हमेशा अपने पार्टनर से करें कि आपको क्या परेशान कर रहा है। किसी भी बात को लावा बनकर फूटने तक दबाए न रखें। महीने में एक बार एक वक्त नियत करें, जब आप अपने अकाउंट्स को संभालें और घर के खर्चों का बजट बनाएं। किसी चीज की कमी हो रही है तो मिल-बैठ कर समाधान निकालें और फिर बजट बनाएं। ऐसा होने से आपके पैसे को लेकर होने वाले झगड़े न के बराबर होंगे।

याद करें अपने साथ होने की वजह

आप दोनों ने एक-दूसरे प्रोफेशनल पद या सेलेरी की वजह से तो शादी नहीं की थी। आप दोनों को एक बार फिर से यह बात याद करने की जरूरत है। आप दोनों एक-दूसरे के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगर आप दोनों के बीच टकराव बढ़ रहा है तो रुकें और पीछे मुड़ कर देखें। सोचें कि पहली बार आप कब मिले थे। अब अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में सोचें। आप दोनों को अहसास होगा कि बड़े-बड़े सपनों के सामने ये छोटे-छोटे झगड़े कोई मायने नहीं रखते।

काउंसलर की लें मदद

अ गर आपके अपने पार्टनर से पैसों और अन्य वित्तीय मामलों को लेकर झगड़े बढ़ते ही जा रहे हैं तो तुरंत ही इस निष्कर्ष पर न पहुंचे कि आपके पति में ही कोई समस्या है। हो सकता है कि आपको काउंसलर की मदद की जरूरत हो। काउंसलर आप दोनों से एक साथ और फिर अलग-अलग कई सवाल पूछ कर समस्या की जड़ तक जाएगा और झगड़े सुलझाने का आसान रास्ता बताएगा।


Check Also

क्या फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी फोन की बैटरी के लिए होती है खतरनाक, 5 प्वाइंट में जानिए सबकुछ

Phone Battery Tips: आज के दौर में फास्ट चार्जिंग और सुपर फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन आम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *