नई दिल्ली,(एजेंसी)14 अगस्त। आज 14 अगस्त को दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा और कहा कि जबतक कश्मीरियों को उनका हक नहीं मिल जाता पाकिस्तान कश्मीरियों की हिमायत जारी रखेगा।
भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भारत के साथ अच्छे ताल्लुकात रखना चाहता है और इसके लिए वह हमेशा कोशिश भी करता रहता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले का हल भारत और पाकिस्तान आपसी बातचीत से ही निकाल सकते हैं।
गौरतलब है कि 14 अगस्त शुक्रवार को पाकिस्तान की 68वीं स्वतंत्रता दिवस है, इस मौके पर पाकिस्तानी उच्चायोग में समारोह का आयोजन किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को उसके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि मैं पाकिस्तान की जनता को उनके स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को यह संदेश ऐसे समय दिया है जब उन्होंने दो दिन पहले पाकिस्तान पर ‘छद्म युद्ध’ करने का आरोप लगाया था। हालांकि प्रधानमंत्री के इस बयान पर पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
दोनों पक्षों के बीच इस वाक युद्ध के दो हफ्ते बाद इस्लामाबाद में 25 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच बैठक होनी है।