नई दिल्ली,(एजेंसी)26 जुलाई। सेना में वन रैंक वन पेंशन को लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पूर्व सैनिकों को वयोवृद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे का साथ मिल गया है। रविवार को आंदोलन स्थल जंतर-मंतर पर पहुंचे अन्ना हजारे ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मोदी सरकार पर एक साल में एक भी वादा पूरा न कर पाने का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि पूर्व सैनिक अपनी मांगों को लेकर गत 15 जून से धरने पर बैठे हैं। दो मंच को लेकर लोग काफी भ्रमित रहे। अन्ना हजारे करीब 12:30 बजे जंतर-मंतर पर पहुंचे। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों से बसों में आए पूर्व सैनिक उन्हें सुनने पहुंचे थे। लेकिन पूर्व सैनिकों में तब भ्रम पैदा हो गया जब उन्होंने वहां पर दो मंच देखे। एक मंच पर वन रैंक वन पेंशन को लागू करने की मांग को लेकर 15 जून से पूर्व सैनिक धरने पर बैठे हैं वहीं, दूसरा मंच नया था और इस पर ही अन्ना हजारे पहुंचे थे। बाद में हजारे ने पूर्व सैनिकों से कहा कि मैं दूसरे मंच पर जा रहा हूं। मेरी सभी से अपील है कि वह उस मंच पर भी पहुंचें।
हर दिन के साथ बढ़ रहा नुकसान
अन्ना हजारे ने कहा कि अगर केंद्र सरकार यह सोच रही है कि वह बहुमत में है और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता तो वह गलतफहमी में है। हर दिन के साथ उसका नुकसान बढ़ता जा रहा है और एक दिन उसे बड़ी हानि का सामना करना पड़ेगा।
दो माह तक करेंगे देशभर का दौरा
हजारे ने कहा कि यह दुखद है कि 41 दिनों से पूर्व सैनिक धरने पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र सरकार का कोई मंत्री इनकी सुध लेने नहीं आया। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने के लिए अगले दो माह तक देशभर का दौरा करेंगे। इसके बाद 2 अक्टूबर को रामलीला मैदान में धरना देंगे।