Friday , 22 November 2024
Home >> In The News >> आलसी माताओं के कारण बना मैगी का मार्केट- बीजेपी विधायक

आलसी माताओं के कारण बना मैगी का मार्केट- बीजेपी विधायक


इंदौर,(एजेंसी)08 जून। देश में मैगी सरीखे खाद्य पदार्थों के बढ़ते उपभोग के पीछे नये जमाने की माताओं के कथित आलस को जिम्मेदार ठहराकर स्थानीय बीजेपी विधायक उषा ठाकुर महिला कांग्रेस के निशाने पर आ गयी हैं।

usha thakur

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महिला कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई की पूर्व अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने आज कहा,‘बीजेपी विधायक ने भारतीय माताओं को आलसी कहकर उनका अपमान किया है। उन्हें अपने इस बयान के लिये देश की माताओं से माफी मांगनी चाहिये।’

उन्होंने कहा, ‘मैगी को मांओं के आलस से जोड़ना सरासर बेतुकी बात है। इस सिलसिले में बीजेपी विधायक का बयान हास्यास्पद है।’ उषा ने कल अपने बयान में कहा था कि मैगी पर प्रतिबंध लगाकर सरकार ने जनता की सेहत के लिहाज के अच्छा कदम उठाया है।

उन्होंने मैगी सरीखे खाद्य पदार्थों के बढ़ते उपभोग के पीछे नये जमाने की मांओं के कथित आलस्य को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था, ‘पता नहीं क्यूं, आजकल की मांएं बहुत आलसी हो गयी हैं। हम लोगों ने तो बचपन में अपनी मां के हाथ का बना परांठा, हलवा और सिवैयां खायी हैं जो सेहत के लिहाज से सुरक्षित और पौष्टिक खाद्य पदार्थ हैं।’

शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक.3 की 49 वर्षीय बीजेपी विधायक ने यह भी कहा था, ‘मैगी जैसे खाद्य पदाथोर्ं का बहिष्कार किया जाना चाहिये और इन पर कठोर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई होनी चाहिये।’


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *