Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> सरकार बनी तो 24 घंटे बिजली, 300 यूनिट फ्री, पढ़िए केजरीवाल के 3 बड़े ऐलान

सरकार बनी तो 24 घंटे बिजली, 300 यूनिट फ्री, पढ़िए केजरीवाल के 3 बड़े ऐलान


आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी की पार्टी की सरकार बनती है तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। पंजाब के 70 से 80 फीसदी घरों का बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। केजरीवाल ने कुल मिलाकर तीन बड़ी घोषणाएं की। दूसरा ऐलान पुराने घरेलू बिजली बिल माफ करने का रहा। वहीं तीसरी घोषणा 24 घंटे बिजली बहाली का है। बकौल केजरीवाल, यह केजरीवाल की गारंटी है, कैप्टन के वादे नहीं। जैसे ही आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, पहली कलम से ये वादे पूरे कर दिए जाएंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली देने में थोड़ा समय लगेगा। केजरीवाल ने बार-बार अपने दिल्ली के मॉडल का हवाला दिया।

बकौल केजरीवाल, पंजाब में 24 घंटे बिजली बाहली में 2-3 साल का समय लगेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोगों की बिजली कंपनियों के साथ सांठगांठ है। यही कारण है कि अनापशनाप बिल दिए जाते हैं। बता दें, पंजाब में 2022 में चुनाव होने हैं। अभी कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर की सरकार है। कांग्रेस फिलहाल अंदरूनी कहल से जूझ रही है। दूसरी तरफ, एनडीए से अलग होने के बाद अकाली दल ने बसपा के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

केजरीवाल की तीन बड़ी घोषणाएं

1. 300 यूनिट फ्री बिजली

2. पुराने सभी घरेलू बिजली बिल माफ

3. 24 घंटे बिजली

 


Check Also

12वी के बाद करना चाहते है होटल मैनेजमेंट कोर्स तो पढ़े पूरी खबर

समय के साथ हॉटल्स की संख्या बढ़ने के साथ ही हॉसपिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बहुत …