Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> घर बैठे अप्लाई करें 1 रुपये में 2 लाख की पॉलिसी, यंहा मिलेगी पूरी जानकारी…

घर बैठे अप्लाई करें 1 रुपये में 2 लाख की पॉलिसी, यंहा मिलेगी पूरी जानकारी…


सत्ता संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में हर किसी को बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सरकार काफी सस्ते प्रीमियम के साथ जीवन बीमा प्रदान करती है.

सरकार का मकसद है कि PMSBY के जरिये निम्न आय वर्ग वालों को बीमा योजनाओं का लाभ दिया जाए. क्योंकि इसका सालाना प्रीमियम केवल 12 रुपये लगता है, यानी महीने के हिसाब से देखें तो महज 1 रुपये महीने प्रीमियम बैठता है. सरकार की मानें तो इस योजना का मकसद लोगों को मुश्किल घड़ी में मदद करना है.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में बीमाधारक की एक्‍सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मि‍लता है. स्‍थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर एक लाख रुपये का कवर मिलता है. सिर्फ 12 रुपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लाभ लेना संकट के समय परिवार को एक आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध करता है.

कैसे करें प्रीमियम का भुगतान?
इस योजना का लाभ 18 से 70 साल तक की उम्र के लोग ले सकते हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है. एक से ज्यादा बैंक खाते होने पर केवल एक ही बैंक से इस योजना को ले सकते हैं. प्रत्येक वर्ष पहली जून को या इससे पहले एक किस्त में ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के माध्यम से आपके बैंक खाते से कटौती की जाएगी.

PMSBY में क्लेम के तरीके
दुर्घटना में बीमा धारक की मौत होने पर परिवार को 2 लाख रुपये की मदद मिलती है. वहीं दुर्घटना में पूरी तरह से विकलांग होने पर बीमा धारक को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. जबकि दुर्घटना की वजह से आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये की मदद मिलती है.

पूर्ण विकलांगता यानी दोनों आंखें या दोनों हाथ या फिर दोनों पैर खो देना, एक आंख और एक हाथ या एक पैर की स्थिति में 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का प्रावधान है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से 31 मई तक होता है.


Check Also

SC ने अपने एक अहम फैसले में रियल स्टेट कंपनी सुपरटेक को दिया बड़ा झटका, एमरल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के 2 टावर गिराने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने एक अहम फैसले में रियल स्टेट कंपनी सुपरटेक को बड़ा …