नई दिल्ली,एजेंसी । जुम्मे-जुम्मे कुछ दिनों पहले दिल्ली की कुर्सी संभालने वाली आम आदमी पार्टी [आप] में घमासान छिड़ गया है। जहां लोक सभा टिकट को लेकर पार्टी मुखिया केजरीवाल और विधायक विनोद कुमार बिन्नी में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई है। वहीं अब टीना शर्मा ने भी पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। पार्टी के प्रदर्शन से नाराज टीना ने कहा कि ‘आप’ की सरकार काम करने के बजाय लोकसभा चुनाव पर अधिक ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ लोगों से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं मगर उनकी समस्या का निदान नहीं हो रहा है।
इससे पहले, आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी की ओर से बगावती सुर सुनाई देने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि बिन्नी को पार्टी ने लोकसभा टिकट देने से मना कर दिया है, इसलिए वे नाराजगी जता रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि सरकार गठन के समय बिन्नी मंत्री पद के लिए आए थे और आज लोकसभा टिकट के लिए आए थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया है।
गौरतलब है कि लक्ष्मीनगर से विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने ‘आप’ पर आरोप लगाए हैं कि वह आम जनता से छल कर रही है। इस पर आप में हाल ही शामिल हुए टीवी पत्रकार आशुतोष ने पलटवार करते हुए कहा कि अब रूठने और मनाने का खेल बंद होना चाहिए। पार्टी में लालच और महत्वाकांक्षाओं से भरे लोगों की कोई जरूरत नहीं है।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …