लखनऊ, मो इरफ़ान शाहिद- खबर इंडिया नेटवर्क | सपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दो पूर्व घोषित उम्मीदवार को बदल दिया जबकि एक सीट पर नए उम्मीदवार की घोषणा की है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने इसकी जानकारी दी है। यादव ने बताया कि राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट जो पहले सुरक्षित सीट थी और परिसीमन के बाद वह सामान्य हो गई है। वहां पर अब मनोज सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
राम गोपाल यादव के मुताबिक श्रावस्ती लोकसभा सीट से पूर्व घोषित उम्मीदवार यासिर अहमद के स्थान पर मोहम्मद मसूद को और वाराणसी से पूर्व घोषित सुरेंद्र सिंह पटेल की जगह पर कैलाश चौरसिया को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
दोनों पूर्व घोषित उम्मीदवार का टिकट क्यों काटा गया, इसका कारण नहीं बताया गया। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी इनकी चुनावी तैयारियों से संतुष्ट नहीं थी। पार्टी ने इसके पहले करीब 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले हैं। सपा ने अब तक राज्य की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 76 पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।