Friday , 4 October 2024
Home >> Breaking News >> पुजारा का शतक, भारत को 320 रनों की बढ़त

पुजारा का शतक, भारत को 320 रनों की बढ़त


pujara
जोहांसबर्ग, एजेंसी । विदेशी धरती पर पहला शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 135) और विराट कोहली (नाबाद 77) के उम्दा अर्धशतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने वांडर्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 284 बनाकर 320 रनों की बढ़त के साथ दक्षिण अफ्रीका पर शिकंजा कस लिया है। भारत ने अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए थे जबकि मेजबान टीम की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई थी। पुजारा ने अपनी 221 गेंदों की नाबाद पारी में 18 चौके लगाए हैं जबकि पहली पारी में शानदार सैकड़ा लगाकर खुद को लेकर जारी तमाम नकारात्मक अटकलों को विराम देने वाले कोहली ने 130 गेंदों पर आठ चौके लगाए हैं। पुजारा और कोहली के विकेट अब तक 191 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
अपने अब तक के करियर में छह शतक लगा चुके पुजारा ने दो दोहरे शतक भी लगाए हैं। दो जनवरी, 2011 को टेस्ट करियर का आगाज करने वाले पुजारा ने शुक्रवार से पहले अपने पांचों शतक भारत में लगाए थे। पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में वर्ष 2012 में नाबाद 206 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने मार्च 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में 204 रनों की पारी खेली।
वह हैदराबाद में ही 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 159, मुम्बई में 2012 में ही इंग्लैंड के खिलाफ 135 और मुम्बई में ही 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली थी। पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम परिस्थितियों में 168 गेंदों का सामना कर 13 चौकों की मदद से शतक पूरा किया और भारत को मजबूत स्थित में ले जाने का काम किया।


Check Also

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने इस गेंदबाज को नहीं खिलाया तो हैरानी होगी: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *